उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले ही सपा के विधायकों ने विधानसभा के बाहर सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान विधानसभा के मार्शल और सपा विधायकों के बीच नोकझोंक भी हुई है। सपा के प्रदर्शन पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर तंज कसा है।
केशव प्रसाद मौर्य ने बोला हमला
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर लिखा है कि सपा मुद्दा विहीन पार्टी है, इसके नेता माहौल खराब करने की असफल कोशिश कर रहे हैं। सपा की गुंडागर्दी जातिवाद, अपराधियों, दंगाइयों का साथ जग ज़ाहिर है। सपा डूबता जहाज़ है, जनता ने चार चुनावों में हराकर समझाया कि सुधर जाओ, परंतु इस पार्टी ने इतिहास के पन्नों में दर्ज होना तय कर लिया है।
यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट
सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे है। @kumarsahab001 यूजर ने लिखा कि सपा और बीजेपी दोनों ही अंतिम सांस ले रहे हैं, सपा की गुंडई ओर बीजेपी का कुशासन दोनों ही गर्त में हैं। @RCUpadhyay14 यूजर ने लिखा कि कृपया ठंढे दिमाग से इन्हें ठंढे बस्ते में लगाने की रणनीति तैयार करें। @SShaurya19 यूजर ने लिखा कि जो लोग चुनाव हारकर मंत्री बने हों, वो दूसरों को ज्ञान ना दें।
@akhandpratapLmp यूजर ने लिखा कि समाजवादी पार्टी मुद्दा विहीन नहीं है, सरकार के पास मुद्दों का जवाब नहीं है। एक यूजर ने लिखा कि अभी भी टाईम है, हम सब आपको मुख्यमंत्री के रूप मे देखना चाहते हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि सपा, कांग्रेस में अब कोई अंतर नहीं रहा। सपा की सरकार चली गई है लेकिन सपाइयों की गुंडागर्दी नहीं गई है। @Mohityadavknj यूजर ने लिखा कि डूबता जहाज तो आप भी हो और आपकी पार्टी भी है, देख लेना एक दिन भाजपा का बिलकुल सफाया हो जायेगा, बस जैसे चल रहे हो ऐसे चलते रहो।
वहीं सीएम योगी पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री जी दूसरे प्रदेश से आए हैं इसलिए उनको यहां जातिगत जनगणना से मतलब नहीं है। आप सबका साथ, सबका विकास की बात करते हो। जब आपको ये पता ही नहीं रहेगा कि कौन कितनी संख्या में है तो उसे उसका हक आप कैसे देंगे।