महाराष्ट्र के हर जिले में शिवसेना और भाजपा की तरफ से वीर सावरकर गौरव यात्रा निकाल रही है। इस यात्रा में तमाम बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस ने सावरकर पर दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को भी अपने निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा है कि मैं कारतूस हूं, झुकेगा नहीं सीधा घुसेगा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उद्धव ठाकरे ने सीएम और डिप्टी सीएम पर बोला था हमला

पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि एकनाथ शिंदे को मुख्यमंत्री नहीं, गुंडा मंत्री कहना चाहिए। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस को फड़तूस (बेकार) गृह मंत्री बताया था। नागपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने इसका जवाब पुष्पा स्टाइल में दिया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

डिप्टी सीएम ने ऐसे दिया जवाब

देवेंद्र फडणवीस ने ‘वीर सावरकर गौरव यात्रा’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए फिल्म पुष्पा के डायलॉग के स्टाइल में कहा, उन्होंने मुझे फडतूस गृहमंत्री कहा है, मैं फड़तूस नहीं कारतूस हूं। झुकेगा नहीं साला, घुसेगा। उन्होंने उद्धव ठाकरे पर हमला करते हुए कहा कि जिसके राज में पुलिस एक्सटॉर्शन करती रही, वो हमें गृह विभाग कैसे चलाना, यह न सिखाएं। मैं इस्तीफा तो नहीं दूंगा, लेकिन जो कायदे में नहीं रहेंगे, उनको जेल भेजने के लिए गृहमंत्री बना रहूंगा। आपकी मेहरबानी से मैं गृहमंत्री नहीं हूं।

इस दौरान देवेंद्र फडणवीस ‘मैं भी सावरकर’ लिखी टोपी पहने हुए थे, इस पर @RCUpadhyay14 यूजर ने लिखा कि मैं किसी कांग्रेसी को ‘मैं भी राहुल’ टोपी पहने हुए नहीं देखा। @amolaranke यूजर ने लिखा कि देवेंद्र जी, आप उन्हें उनकी भाषा में नहीं बल्कि अपने धैर्य और शिष्टाचार से जवाब दें। महाराष्ट्र की जनता समझदार है सब कुछ समझती है। एक यूजर ने लिखा कि झुकेगा नहीं, बल्कि सीएम से डिप्टी सीएम बनकर निकलेगा मैं तो।

अजय नाम के यूजर ने लिखा कि ये है भारतीय संस्कारों, सभ्यता की बात करने वाली एक विशेष पार्टी के नेता एवं विशेष राज्य के उपमुख्यमंत्री, आज अटल जी होते तो गर्व करते अपने नेताओं की भाषा पर! ‘कारतूस घुसेगा, झुकेगा’ ये है भारतीय राजनीति? ये भाषा शिक्षा का स्तर भी तय करती है। एक यूजर ने लिखा कि उद्धव ठाकरे जी को उल्टा-सीधा बोलने से पहले सोचना चाहिए कि देवेंद्र जी की सभ्यता को कमजोरी नहीं समझना चाहिए।