टीवी पत्रकार दीपक चौ‍रसिया अचानक सोशल मीडिया के निशाने पर आ गए हैं। रविवार को Twitter पर #ArrestCHORasia ट्रेंड करने लगा। ज्‍यादातर  ट्वीट्स में दीपक को झूठी खबरें दिखाकर लोगों को गुमराह करने वाला पत्रकार बताया गया है। सोशल मीडिया पर दिल्‍ली पुलिस को टैग कर लोग चौरसिया को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं। Aparna Dutta लिखती हैं, ‘प्रिय दीपक चौरसिया, अपने रास्‍ते बदलिए और अदालत के सामने सरेंडर कर दीजिए। लोगों को न्‍याय देने के लिए #ArrestCHORasia.’ वहीं रिधिमा सिंह नाम की यूजर ने लिखा, ‘चौरसिया कानून से ऊपर नहीं हैं। उनके ऊपर 10 से ज्‍यादा FIR हैं इसलिए #ArrestCHORasia.’ pravinagarg555 यूजरनेम वाले यूजर ने लिखा, ‘चौरसिया ने एक नाबालिग का MMS बनाया, उन पर POCSO के आरोप हैं।’

साल 2014 में भी दीपक चौरसिया का नाम सोशल मीडिया में खूब चर्चा में रहा था। तब भी #ArrestChaurasia और #ChotiDamini कई दिन तक ट्रेंड्स में शामिल था। दीपक पर आसाराम केस में एक नाबालिग लड़की का वीडियो चैनल पर दिखाने का आरोप था। इस केस में उनके खिलाफ गाजियाबाद में मामला दर्ज किया गया था। जनवरी, 2014 में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने उनकी गिरफ्तारी पर रोक लगाई थी।

Twitter पर चौ‍रसिया को बताया TRP के लिए हद पार करने वाला:

एक यूजर ने लिखा, ‘लगातार फर्जी और आधारहीन खबरें दिलाकर दीपक चौरसिया ने लोकतंत्र के चौथे खंभे- पत्रकारिता को शर्मसार किया है।’

लवीना ने लिखा, ‘बड़ी बिंदी वाली फेमिनिस्‍ट ब्रिगेड कहां है? चौरसिया पर POCSO की धाराएं लगी हैं, उन्‍हें गिरफ्तार करने में देरी क्‍यों?’

https://twitter.com/lavinamulchand2/status/752012908637421568