सोशल मीडिया के जरिए कई ऐसी कहानियां, खबरें और जानकारियां सामने आती हैं, जिसे जानने के बाद यकीन करना मुश्किल हो जाता है। अब एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसमें एक डिलीवरी बॉय ने मिल्कशेक के कप में टॉयलेट कर लिया। इसके बाद उसे ग्राहक तक डिलीवर भी कर दिया।
अमेरिका में रहने वाले कालेब वुड्स ने एक फूड डिलीवरी एप से फ्राइज और मिल्कशेक ऑर्डर किया था। ऑर्डर मिलने के बाद जब वुड्स ने मिल्कशेक में स्ट्रॉ लगाकर पहली बार पिया तो उसे बेहद अजीब लगा। वुड्स ने कहा, मैंने डिलीवरी के बाद अपना खाना खाना शुरू किया, तो मैंने अपने कप में एक स्ट्रॉ डाला और एक घूंट पी लिया। मुझे तुरंत एहसास हुआ कि वह मिल्कशेक नहीं बल्कि पेशाब था।
वुड्स ने इसके बाद डिलीवरी बॉय को कॉल लगाया और मिल्कशेक के स्वाद में जानकारी मांगी और डांट लगाईं। थोड़ी देर बाद डिलीवरी बॉय ने माफी मांगी और बताया कि वह अपने काम के चलते कई घंटे तक बाथरूम नहीं जा पाता। ऐसे में वह डिस्पोजल लेकर चलता है, जिसमें वह पेशाब कर लेता है। उस दिन उससे गलती हुई और वह मिल्कशेक के कप में पेशाब कर दिया।
इतना सुनते ही वुड्स का दिमाग भन्ना गया। वुड्स ने तुरंत खाना डिलीवर करने वाली कंपनी से संपर्क किया और अपनी समस्या बताई। कंपनी ने वुड्स के पैसे वापस कर दिए। हालांकि वुड्स का कहना है कि उन्होंने खाने के पूरे पैसे वापस कर दिए, मगर उन्होंने डिलीवरी चार्ज और मेरे द्वारा दी गई टिप वापस नहीं की।
वहीं फ़ूड डिलीवर करने वाली कंपनी ने कहा है कि हमने डिलीवरी बॉय के साथ करार को खत्म कर दिया है। हालांकि इस घटना के बाद लोगों ने चिंता जाहिर की है कि अगर इस तरह डिलीवरी बॉय लापरवाही करेंगे तो यह बेहद खतरनाक हो सकता है। ऐसे लोगों को माफ़ नहीं करना चाहिए ताकि लोग इस तरह की लापरवाही करने से बचें।