कार और बाइक चोरी की घटनाएं अब आम हो चुकी हैं। कार/बाइक चोरी होने के बाद लोग उसे वापस पाने की उम्मीद खो देते हैं। हालांकि कई बार ऐसा भी हुआ है जब चोरी करते वक्त ही पकड़ा जाता है और फिर उसकी लोग जमकर धुनाई कर देते हैं। ऐसा ही मामला दिल्ली से सामने आया है, जहां कार चोरी करने पहुंचा एक चोर खुद ही कार में लॉक हो गया और फिर लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी।
मामला दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके का है, जहां दो चोर बाइक से एक कार चोरी करने पहुंचे थे, दोनों चोरों की नजर रिहायशी इलाके की गली में खड़ी एक कार पर पड़ी। दोनों ने कार को चोरी करने का फैसला किया। हालांकि एक चोर जब कार के अंदर गया तो कार लॉक हो गया और वह फंस गया। बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 8 से पार्षद गुलाब सिंह राठौर की थी।
बाइक छोड़कर फरार हुआ चोर का साथी
कार में एक चोर के फंस जाने के बाद उसका साथी बाइक छोड़कर वहां से भाग गया। इधर चोरी की खबर फ़ैल गई तो लोग इकट्ठा हो गए। कार में फंसे चोर को निकालकर लोगों ने उसकी खूब पिटाई की। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने चोर को गिरफ्तार कर लिया और उसे अपने साथ लेकर गई। बताया जा रहा है कि पुलिस ने मास्टर की, ड्रिल मशीन और डिजिटल डिवाइस सहित कई अन्य उपकरण बरामद किए हैं।
घटना आधी रात करीब दो बजे की है, जब कार में चोर फंस गया तो वह निकलने की कोशिश करने लगा। आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे तो कार में एक शख्स फंसा हुआ था। लोग तुरंत माजरा समझ गये और पार्षद को इसके बारे में जानकारी दी, पार्षद ने पुलिस को फोन किया।
पुलिस के पहुंचने से पहले ही लोगों ने चोर को कार से बाहर निकाल लिया था और जमकर पिटाई की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से एक बैग बरामद हुआ, जिसमें कई उपकरण थे। पुलिस अब इसके सहयोगी की तलाश कर रही है। हालांकि चोरी की घटना में कार में फंसे चोर की खबर लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है।