Delhi Rain Kalkaji Accident Viral: दिल्ली-एनसीआर में बारिश का कहर है, सड़कों पर काफी पानी भर गया है। कई इलाके डूब गए हैं। भारी बारिश के कारण सड़कों पर जाम लगने का वीडियो भी सामने आया था। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ सेकंड के अंदर बाइक सवार पिता-बेटी के ऊपर नीम का पेड़ गिर जाता है औऱ वे चपेट में आ जाता है।

बता दें कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के कालकाजी इलाके में बृहस्पतिवार सुबह हुई भारी बारिश के दौरान एक विशाल पेड़ के मोटरसाइकिल पर गिर जाने से 50 साल के एक शख्स और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि बुधवार देर शाम से हो रही लगातार बारिश के कारण कालकाजी के बी ब्लॉक में एक विशाल पेड़ उखड़ गया। पेड़ गिर जाने से आसपास खड़े कई वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए।

सोते रहे जज साहब, घर में बड़े आराम से चोरी करते रहे चोर, उड़ा ले गए लाखों, हैरान करने वाला CCTV VIDEO VIRAL, रह जाएंगे सन्न

पुलिस के अनुसार, इलाके से गुजर रहे पिता-पुत्री के ऊपर अचानक उखड़कर पेड़ गिर गया, जिसके कारण वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। पुलिस ने बताया कि पेड़ को सड़क से हटाने के लिए ‘हाइड्रोलिक क्रेन’ तैनात की गई। अधिकारियों ने बताया कि नगर निगम के अधिकारियों को नुकसान का आकलन करने और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के मकसद से क्षेत्र में पेड़ों की आवश्यक छंटाई करने के लिए सतर्क कर दिया गया है।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बारिश हो रही है, सड़क पर पानी भरा है। सड़क पर गाडियां धीरे-धीरे जा रही हैं। सड़क किनारे लगा नीम का पेड़ झुका हुआ है, बाइक सवार बगल से गुजर रहे हैं। इसी बीच पेड़ अचानक गिर जाते है और बाइक से जा रहे पिता-और बेटी उसके नीचे दब जाते हैं।

यहां क्लिक कर देखें वायरल वीडियो-