एक गर्भवती महिला को पूरे 9 महीने बच्चे के लिहाज से बहुत संभलकर रहने की सलाह दी जाती है। आजकल डॉक्टर्स भी कई तरह की सतर्कता बरतने को कहते हैं, लेकिन दिल्ली पुलिस की कांस्टेबल सोनिका यादव ने 7 माह की प्रेग्नेंसी में कुछ ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसे देखने वाले भी दांतों तले उंगली दबा लें। दरअसल, 31 साल की सोनिका यादव के अंदर वेटलिफ्टिंग का ऐसा जुनून सवार है कि उन्होंने 7 महीने की प्रेग्नेंसी के बावजूद भी आंध्र प्रदेश में हुई ऑल इंडिया पुलिस वेटलिफ्टिंग क्लस्टर 2025-26 प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और 84+ किलोग्राम कैटेगरी में ब्रॉन्ज मेडल जीता।

सोनिका ने उठाया 145 किलो वजन

इस प्रतियोगिता में सोनिका यादव ने 145 किलो वजन उठाकर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। सोनिका का वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि सोनिका बेबी बंप के साथ 145 किलो का वजन उठाती दिख रही हैं। इस प्रतियोगिता में उन्होंने स्क्वॉट में 125 किलो और बेंच प्रेस में 80 किलोग्राम वजन उठाया। सोशल मीडिया पर सोनिका का वीडियो देखने के बाद हर कोई इस महिला की हिम्मत की सराहना कर रहा है।

किसी महिला के साथ ऐसा न हो; लड़की ने सुरक्षित घर जाने के लिए बुक की गाड़ी, फिर जो रास्ते में हुआ जानकर कांप जाएगी रूह

बेबी बंप के साथ उठाया भारी वजन

वायरल वीडियो को देखने के बाद जहां एक तरफ कुछ लोग सोनिका की सराहना कर रहे हैं तो वहीं कुछ लोग उनके इस कदम को गलत बता रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि इतना भारी वजन उठाने से बच्चे और उसकी सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। वायरल वीडियो में सोनिका यादव को बेबी बंप के साथ भारी वजन उठाते हुए देखा जा सकता है।

लोगों को दरकिनार रख ट्रेनिंग को रखा जारी

जानकारी के मुताबिक, मई में जब सोनिका को अपनी प्रेगनेंसी का पता चला तो कई लोगों ने उनसे कहा कि अपनी ट्रेनिंग को रोक दो नहीं तो दिक्कत हो सकती है, लेकिन उन्होंने अपनी ट्रेनिंग को जारी रखा और प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। उन्होंने अपने ट्रेनर्स की देखरेख में प्रैक्टिस जारी रखी और साबित कर दिया कि वह फिटनेस और खेल के प्रति कितनी जुनूनी हैं। उनकी मेहनत रंग लाई और उन्होंने इस प्रतियोगिता में ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया।

यहां देखें वायरल वीडियो