दिल्ली से सांसद चुने जाने के बाद गौतम गंभीर ने अपने संसदीय क्षेत्र में एक रूपये में खाना खिलाने वाली रसोई (कैंटीन) की शुरुआत की। जहां से कोई भी एक रूपये में खाना खा सकता है। अब इस कैंटीन की तस्वीर शेयर करने को लेकर गौतम गंभीर पर आम आदमी पार्टी के नेता ने तंज कसा है।
12 अप्रैल को गौतम गंभीर के ट्विटर अकाउंट से कैंटीन की चार तस्वीरें शेयर की गई। साथ में लिखा गया कि ‘बच्चे बूढ़े सबके साथ, एक रूपए वाली थाली का हाथ।’ जो तस्वीरें शेयर की गई हैं, उसमें कुछ लोग खाना खाते दिखाई दे रहे हैं लेकिन उनके कपड़े देखने से लगता है कि तस्वीर कुछ दिन पुरानी (ठण्ड के वक्त) की है।
गौतम गंभीर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए आप विधायक नरेश बालियान ने लिखा कि ‘इतनी गर्मी में भी लोग चादर, स्वेटर, जैकेट और टोपी में खाना खा रहे हैं? शर्म कर लो, गौतम गंभीर कब तक झूठी फोटो पोस्ट कर गरीब लोगों का मज़ाक उड़ाओगे? IPL में कमेंट्री कर रहे हो, और उससे बचने के लिये ये झूठी फोटो पोस्ट कर रहे हो? शेम शेम शेम!म’
इसपर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। भजपा नेता राकेश शुक्ला ने नरेश बालियान को दिए जवाब में लिखा कि ‘जा कर देखो आपको देख कर एक रुपये भी शायद न मांगे जाएं।’ नीरज शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘भाई सांसद जी ने तो कहीं यह लिखा ही नहीं है कि यह आज या कल की तस्वीर है। उन्होंने तो एक संदेश भेजा है कि एक रुपए में गरीबों को भरपेट भोजन परोसा जा रहा है। यह अपना-अपना नजरिया है, गलत नजरिए के व्यक्ति हो तो गलत ही नजर आएगा।’
नीरज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘वो एक प्रतीकात्मक फोटो है, पर इस बात से आप सहमत तो होंगे कि आज भी एक₹ में भरपेट भोजन गंभीर द्वारा दिया जा रहा है।’ हर्षित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘शेम शेम अपने उस मुख्यमंत्री पर करो, जो गली मोहल्लों में शराब माफिया बना घूम रहा है।’
सुनील राज नाम के यूजर ने लिखा कि ‘गौतम गंभीर ने दो ट्रॉफी इंडिया को दी है, नरेश बालियान तुमने क्या दिया है?’ अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अबे भुलक्कड़ आईपीएल में कमेंट्री तुम्हारा हरभजन सिंह कर रहा है। गम्भीर नहीं।’