प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (25 दिसंबर) को दिल्ली मेट्रो की आठवीं मैजेंटा लाइन का उद्घाटन किया और बॉटेनिकल गार्डेन से कालिंदी कुंज तक मेट्रो में सफर किया। इसके साथ ही नोएडा के बॉटेनिकल गार्डेन से दिल्ली के कालकाजी मंदिर तक कुल 12.6 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट पर मेट्रो का परिचालन आमजनों के लिए शुरू हो गया। उद्घाटन समारोह में यूपी के गवर्नर राम नाईक के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। इधर, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उद्घाटन समारोह में नहीं बुलाने पर दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इसे दिल्ली की जनता का अपमान बताया है। सिसोदिया ने सोशल मीडिया पर लिखा है, “दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन में ना बुलाना दिल्ली का जनता का अपमान है। ना बुलाने की केवल एक ही वजह है – इन्हें डर था कि कहीं केजरीवाल प्रधानमंत्री जी से जनता के लिए मेट्रो किराए कम करने की मांग ना कर दें।”
सिसोदिया की इस टिप्पणी पर यूजर्स ने उन्हें ट्रोल किया है और तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर ने लिखा है, “किराया कम करने की औकात नहीं है केजरीवाल की कार्यक्रम उत्तर प्रदेश का था दिल्ली के मुख्यमंत्री का क्या काम? और दिल्ली की जनता को वोटिंग अधिकार वापस कर देना चाहिए ऐसी सरकार चुनने के पाप का प्रायश्चित करने के लिए। मनीष जी आप तो समझदार थे। क्यों इस पागल के जाल में आ गये?” एक अन्य यूजर ने लिखा, “वैसे किराये का रोना बार बार न रोये..आप लोगो की जानकारी में सब हुआ था तब कुछ नही बोले बाद में ड्रामा किया..केन्द्र की तरफ से आपको प्रस्ताव रखा तो गया था स्वीकार क्यों नही किया जिम्मेदारी भी नही लेना चाहते और वाहवाही भी लूटना चाहते है।” इसी तरह से कुछ लोगों ने केजरीवाल के समर्थन में भी कमेंट किया है।
बता दें कि बॉटेनिकल गार्डन से कालकाजी खंड की लाइन पर नौ स्टेशन हैं। कालका मंदिर को छोड़ सभी स्टेशन एलीवेटेड हैं। कालकाजी से बॉटेनिकल गार्डन आने वाले यात्री अपनी यात्रा के मौजूदा 52 मिनट के समय को अब मात्र 19 मिनट में पूरा कर सकते हैं। इस मौके पर पीएम ने कहा, ”जल्द ही हम विश्व के 5 सबसे बड़े मेट्रो नेटवर्क में शामिल होंगे। यह देश संपन्न है, समृद्ध है मगर देश की जनता को उस संपन्नता और समृद्धि से अलग रखा गया है।” योगी की सराहना करते हुए पीएम ने कहा, ”मैं योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देता हूं कि नोएडा आकर इन्होंने अंधविश्वास को तोड़ा है। अगर कहीं जाने से कुर्सी जाने का डर हो तो ऐसे व्यक्ति मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हैं। योगी जी के कपड़े देख कुछ लोग भ्रम फैलाते हैं।”
दिल्ली के मुख्यमंत्री को दिल्ली मेट्रो के उद्घाटन में ना बुलाना दिल्ली का जनता का अपमान है।
ना बुलाने की केवल एक ही वजह है – इन्हें डर था कि कहीं केजरीवाल प्रधानमंत्री जी से जनता के लिए मेट्रो किराए कम करने की मांग ना कर दें।
— Manish Sisodia (@msisodia) December 25, 2017
किराया कम करने की औकात नहीं है केजरीवाल की कार्यक्रम उत्तर प्रदेश का था दिल्ली के मुख्यमंत्री का क्या काम? और दिल्ली की जनता को वोटिंग अधिकार वापस कर देना चाहिए ऐसी सरकार चुनने के पाप का प्रायश्चित करने के लिए। मनीष जी आप तो समझदार थे। क्यों इस पागल के जाल में आ गये?
— Sanjay Kumaar Vashist (@sanjaykvashist) December 25, 2017
https://twitter.com/JitenderKrTiwar/status/945222501205811200
https://twitter.com/Sachin041Sachin/status/945221457700720640
अरे काका, लगता है समझ कुछ कम है। वहां मंच से स्पीच के द्वारा मांग कर दी जाती तो मोदी जी असहज जरूर हो सकते थे।
— Mukesh Sharma (@SharmaMukesh25) December 25, 2017
रायता फैलाते हुए उड़ान भरते दिल्ली के मालिक pic.twitter.com/1HdjUc0BW5
— vichitra gupta (मोदी का परिवार) (@VichitraGupta2) December 25, 2017
एक आत्ममुग्ध अहंकारी व्यक्ति है! पर
डर उसे केवल @ArvindKejriwal से ही लगता है!— Vinay Prasad INDIA ?? (@VPra52) December 25, 2017
Atal ji was a true statesman , Modi ji bas BJP man Hain, statesman toh dur ki baat.#TakeCreditButReduceFare pic.twitter.com/x1MJqVAe1O
— Rohan Kumar (@gohanvsrohan) December 25, 2017
