दिल्ली मेट्रो में डांस, रोमांस और झगड़े के वीडियो तो आपने बहुत देखे होंगे, लेकिन अबकी बार दिल्ली मेट्रो में कुछ नया हुआ है। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें दो लड़कियां कोच के अंदर मेकअप करती नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों महिलाएं खाली कोच में बैठी हैं और अपने-अपने पर्स से मेकअप किट निकालकर श्रृंगार करने में लगी हुई हैं। किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
अब मेकअप वाला वीडियो हुआ वायरल
बता दें कि सोशल मीडिया पर अब तक दिल्ली मेट्रो में लड़ाई-झगड़े, डांस, रोमांस और अश्लीलता वाले वीडियो वायरल हुए हैं। इनके अलावा कुछ वीडियो ऐसे भी वायरल हुए जिसमें लोगों ने अपना टैलेंट दिखाया है, लेकिन इस वीडियो में लड़कियों का एक और टैलेंट दिखाई दिया है। इंस्टाग्राम पर शेयर हुए वीडियो में लिखा है, “दिल्ली की लड़कियां बिना बॉयफ्रेंड के रह सकती हैं, लेकिन बिना मेकअप के नहीं।”
यूजर्स के रिएक्शन
वायरल वीडियो पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट में लिखा है, “यह वो लड़कियां हैं जो घर से सुशील बनकर निकलती हैं और असली रूप बाहर आकर दिखता है।” एक अन्य यूजर ने कहा है, “इन्हें मेट्रो पास की तरह मेकअप किट भी फ्री मिल गई है।” एक तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा है- मुझे थोड़ा टाइम ज्यादा मिल जाए तो मैं अपनी नींद पूरी करूंगी, भले ही बिना मुंह धोकर ऑफिस जाना पड़े।