देश की राजधानी दिल्ली की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो से अब तक ऐसे वीडियो ही सामने आए हैं जिस पर लोगों को आपत्ति ही हुई है, लेकिन पहली बार मेट्रो कोच के अंदर से ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे लोग पसंद कर रहे हैं। अब तक मेट्रो कोच के अंदर से अश्लील, लड़ाई झगड़े और नियमों को तोड़ने वाले वीडियो ही सामने आए हैं। पहली बार मेट्रो के अंदर से ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे लोगों ने एन्जॉय किया और उसकी तारीफ की है।
मेट्रो कोच में अंकल ने गाया गाना
दरअसल, दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन पर एक कोच के अंदर का वीडियो लोगों को भा गया है। इस वीडियो में एक अंकल मोहम्मद रफी के गाने को गाते नजर आ रहे हैं। उनके गाने को लोग एन्जॉय भी कर रहे हैं। वीडियो में इन अंकल ने 1964 में आई फिल्म गजल के गाने ‘रंग और नूर की बारात किसे पेश करूं’ को गाया है। उनके गाने के वक्त पूरे कोच में सभी लोग एकदम शांत बैठे रहे और बड़ी शिद्दत से उनके गाने को सुनते दिखे।
लोगों के रिएक्शन
इंस्टाग्राम पर यह वीडियो @delhi.connection नाम के हैंडल से शेयर किया गया है। इस वीडियो को 7.5 हजार से अधिक लोगों ने देखा है और 250 से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। वीडियो पर लोगों के कमेंट भी तारीफ वाले आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है- चलो कुछ अच्छा तो सुनने को मिला। एक अन्य यूजर ने लिखा है, “कुछ तो बात है पुराने गानों में।” एक अन्य यूजर ने लिखा है- ऐसी आवाज को तो Idols में नवाजा जाना चाहिए।
वीडियो में गाना गाने वाले अंकल के सामने एक महिला बैठी नजर आ रही है। गाना गाते-गाते उन अंकल ने महिला की तरफ इशारा करते हुए कहा कि गाना पूरा गाऊंगा बेटी… कोच में बैठे लोग उनके गाने के एन्जॉय करते नजर आए।