दिल्ली में एक 23 साल का लड़का अपने घर से मयूर विहार-1 मेट्रो स्टेशन पहुंचा और वहां से कूद कर अपनी जान दे दी। 23 साल के युवक के आत्महत्या करने की खबर सुनकर लोग सन्न रह गए। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई। मामले में एक अधिकारी ने जानकारी दी।

उन्होंने आगे बताया कि घटना सुबह करीब 11 बजे की है। पुलिस ने बताया कि नियंत्रण कक्ष को सूचना मिलने के तुरंत बाद एक टीम घटनास्थल पर भेजी गई। अधिकारी ने कहा, “उसे तुरंत पीसीआर वैन में लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल ले जाया गया।”

मां और दो बहनों के साथ रहता था युवक

उन्होंने यह भी बताया कि मृतक की पहचान मयूर विहार-1 निवासी जी अभिषेक राव के रूप में हुई है और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वह मां और दो बहनों के साथ रहता था। सीसीटीवी में दिख रहा है कि युवक अपने घर से मेट्रो आता है और कूदकर अपनी जान दे देता है। जानकारी के अनुसार, वह गुरु गोबिंद सिंह कॉलेज पंजाबी बाग में पढ़ता था। घटना से परिवार के लोग सदमें हैं।

उन्होंने आगे यह भी बताया कि राव के परिवार को सूचित कर दिया गया है और घटनास्थल पर कोई ‘सुसाइड नोट’ नहीं मिला है। उन्होंने आगे बताया कि इस कदम के पीछे संभावित कारणों को समझने के लिए परिवार से पूछताछ की जा रही है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक बयान में घटना की पुष्टि की है।

Bareilly mother died after son murder: पहले बेटे की हत्या का दर्द अभी खत्म नहीं हुआ था कि उससे दूसरे बेटे को भी अपराधियों को छीन लिया। बूढ़ी मां सदमा नहीं झेल पाई वह डिप्रेशन में चली गई थी। वह हर पल बेटे को यादकर रोती रहती थी। उस रात भी वह रात भर रोई और सुबह होते-होते ही उसकी जान चली गई। कहानी पढ़कर आपके भी आंसू निकल जाएंगे।