Swiggy Instamart Sends Condom in Transparent Packing: हम भले ही मॉर्डन होने का दम भरते हों लेकिन हमारा समाज आज भी हमें छोटी-छोटी बातों पर जज करता है। खासकर जब बात सेक्स या सेक्सुअल वेलनेस से जुड़ी चीजों को लेकर हो। लोग आज भी मेडिकल शॉप पर चार लोगों के भी निरोध (Condoms) खरीदने में हिचकिचाते हैं।
मन में यही बात चलती है कि अरे अगर कोई जानने वाला दुकान पर खड़ा होगा तो क्या कहेगा। यहां तक की लोग अंजान लोगों से भी शर्माते हैं। कोई जान पहचान वाला दुकान पर दिख जाए तो वो झेंप जाते हैं। लेकिन अगर आपके पूरे ऑफिस को पता चल जाए कि आपने ऑफिस में निरोध मंगाया है तो सोचिए आपको कैसा महसूस होगा। कितनी शर्म आपको आएगी, आप कितने असहज हो जाएंगे।
ऐसा ही दिल्ली के रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ जिसने क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Swiggy Instamart से बीते दिनों कंडोम ऑर्डर किया था और उसे अपने ऑफिस में डिलिवर करने को कहा था। कंपनी ने प्रोडक्ट तो डिलिवर की लेकिन ट्रांस्पेरेंट पैकेज में। ये बात जब शख्स को पता चली तो वो मानों शर्म से गड़ गया।
अपने साथ हुई इस घटना का रिएक्शन उसने रेडिट पोस्ट में शेयर किया जिसे जिस्ट न्यूज ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है। शख्स ने अपने पोस्ट में लिखा कि स्विगी इंस्टामार्ट में मुझे बर्बाद कर दिया…
शख्स ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, “कंडोम खरीदना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन मैं आमतौर पर उन्हें ब्लिंकिट से ऑर्डर करता हूं क्योंकि वे उन्हें एक भूरे रंग के पैकेज में भेजते हैं। इस बार, जब मैं ऑफिस में था तो मैंने स्विगी इंस्टामार्ट को आज़माने का फैसला किया, ये मानते हुए कि वे उसी तरह की पैकेजिंग का उपयोग करेंगे।”
शख्स ने लिखा, ” एक बेवकूफ की तरह, मैंने उनसे इसे ऑफिस के रिसेप्शन डेस्क पर छोड़ने के लिए कहा। मुझे यह देखकर आश्चर्य हुआ कि पैकेज रिसेप्शनिस्ट के ठीक सामने ट्रांस्पेरेंट पैकेज में छोड़ दिया गया था। अब, शायद पूरा ऑफिस सोचता है कि मैं ऑफिस में सेक्स करता हूं!”
शख्स के साथ हुई इस घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स को शॉक कर दिया है। यूजर्स ने पूरी घटना पर मिला जुला रिएक्शन दिया है। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, “सबसे पहली बात आपने इसे ऑफिस में ऑर्डर ही क्यों किया था?” दूसरे ने लिखा, “भाई 10 मिनट की डिलीवरी सर्विस के बावजूद आपने इसे ऑफिस में रहते हुए ऑर्डर किया, जाहिर तौर पर लोग उत्सुक होंगे।” वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, “शर्मिंदा होने की जरूरत नहीं है, सभी इसका कभी न कभी इस्तेमाल करते ही हैं।”