Delhi Zoo Lion: राजधानी दिल्ली स्थित चिड़ियाघर (Zoo) से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक शख्स ग्रिल पर चढ़कर शेर (Lion) के बाड़े में कूद गया। इसके बाद वह काफी देर तक वहीं शेर के सामने ही बैठा रहा। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया। इसके बाद चिड़ियाघर के कर्मचारियों ने किसी तरह ने लंबी जद्दोजहद के बाद शख्स को सही सलामत बाड़े से बाहर निकाल लिया। इस दौरान दिलचस्प बात यह रही कि शेर ने उसपर हमला नहीं किया।

क्या है मामला: गुरूवार को दिल्ली के एक चिड़ियाघर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक युवक शेर के बाड़े के पास लगी लोहे की ग्रिल पारकर शेर के बाड़े में कूद गया। बाड़े में घुसने के बाद युवक का सामना शेर से हो गया। जहां वह काफी देर तक शेर के सामने ही बैठा रहा। हालांकि इस दौरान शेर ने उसे किसी तरह का नुकसान तो नहीं पहुंचाया, लेकिन यह देख आसपास खड़े लोगों की जान हलक में आ गई। बाड़े में युवक को देख लोगों की भारी-भीड़ जमा हो गई और लोग उसे शेर से बचाने के लिए शोर मचाने लगे। बताया जा रहा है कि इस दौरान युवक शेर से बात करने की भी कोशिश करता हुआ दिखा।

Hindi News Today, 17 October 2019 LIVE Updates: दिन भर की बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस का बयान: बता दें कि युवक को बाड़े से सुरक्षित निकाल लिया गया है। मामले में DCP (दक्षिणपूर्व) ने कहा कि युवक बिहार का रहने वाला है। उसका नाम रेहान खान है और उसकी उम्र 28 वर्ष है। उन्होंने बताया कि वह मानसिक रूप से अस्थिर लगता है। फिलहाल उसे तुरंत ही बाड़े से बिना कोई चोट लगे बाहर निकाल लिया गया है।

पहले भी हुआ था हादसा: बता दें कि साल 2014 में भी इसी तरह एक सिरफिरा युवक फोटो खींचने की कोशिश में सफेद बाघ के बाड़े में घुस गया था। इस दौरान जैसे ही युवक के सामने बाघ आया तो वह हाथ जोड़ते हुए बाघ से जान की भीख मांगते हुए देखा गया। लेकिन बाघ ने उसपर हमला कर मौत के घाट उतार दिया था।