प्यार और आशीर्वाद अमीरी का मोहताज नहीं… इस वायरल वीडियो को देखने के बाद आप भी भावुक हो सकते हैं क्योंकि दिल्ली की CM रेखा गुप्ता तो इमोशनल हो चुकी हैं। कुछ कहानियों को शब्द बयां नहीं कर पाते, कुछ बातों की कीमत नहीं होतीं। अब भला किसी के प्यार भरे आशीर्वाद की कोई क्या ही कीमत लगाएगा। उसके जो भाव हैं वो कोई और कैसे बयां कर सकता है।

इस वायरल वीडियो में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और एक बुजुर्ग महिला हैं, वीडियो में बुजुर्ग महिला सीएम से मिलती हैं और फिर कुछ ऐसा करती हैं जो अब वायरल हो रहा है और लोग बुजुर्ग महिला की तारीफ कर रहे हैं, साथ ही सीएम रेखा का रिएक्शन भी काफी दिल को छू लेने वाला है, चलिए बताते हैं कि पूरा माजरा क्या है?

ऐसा वक्त किसी का ना आए! पल भर में ‘इस’ शख्स के साथ जो हुआ उसे देख आप भी डर के सहम जाएंगे, Video Viral

बेटी की तरह दुलारा और सिर पर फेरा हाथ

दरअसल, रोजाना की तरह सीएम अपने निवास स्थान पर लोगों से भेंट-मुलाकात कर रहीं थीं। इसी बीच उनसे मिलने एक बुजुर्ग महिला आईं, वे सीएम रेखा को देखकर काफी खुश हो गईं। उन्होंने अपने परिवार के साथ सीएम को कुछ उपहार दिए जो वे घर से लेकर आईं थीं। इसके बाद वे बड़े प्यार से सीएम से मिलती हैं, वे बड़े प्रेम से सीएम रेखा को शॉल ओढ़ाती हैं, फिर झोला नीचे रख देतीं और किनारे आकर गठरी से कुछ नोट निकाल कर गिनती हैं, इसके बाद सीएम के हाथ में नोट पकड़ाती हैं, सीएम यह देख भाव-विभार हो जाती हैं और सम्मान में हाथ जोड़ लेती हैं।

इसके बाद वे सीएम को बेटी की तरह दुलारती हैं, सिर पर हाथ फेरती हैं और आशीर्वाद के रूप में अपने पास जतन से रखे हुए पांच सौ के नोट उनके हाथ में पकड़ा देती हैं। सीएम बुजुर्ग उस महिला से मिलकर और उनसे इतना प्यार पाकर भावुक हो जाती हैं। उनकी आंखों में बुजुर्ग महिला के लिए प्यार और सम्मान देखा जा सकता है। महिला फिर अपना झोला लेकर मुस्कुराते हुए वहां से चली जातीं हैं।

वायरल वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि बुजुर्ग महिला सीएम को उसी तरह से प्यार-दुलार दे रही हैं, जैसे घर के बड़े-बुजुर्ग अपने बच्चों को देते हैं। घर के बड़े बच्चों को आशीर्वाद के रूप में कुछ शगुन देते हैं, बात पैसों की नहीं होती है बल्कि उस प्यार की होती है। बुजुर्ग चाहते हैं कि उनके बच्चे आगे बढ़ें, तरक्की करें और अपने जीवन, अपने काम में सफल बन रहें।

लोगों को भावुक कर रहा वायरल वीडियो

बुजुर्ग महिला ने भी सीएम रेखा से मिलकर यही वात्सल्य जाहिर किया और उन्हें अपना आशीर्वाद देकर प्यार से सिर पर हाथ फेरा। यह वीडियो देखकर किसी का भी दिल भर आएगा, किसी से मिले आशीर्वाद का सम्मान करना उसे आदर देना भी बड़ी बात होती है। सीएम ने भी सम्मान के साथ बुजुर्ग महिला का आशीर्वाद स्वीकार किया और उन्हें आदर दिया। इस वीडियो को ANI ने अपने एक्स अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं, खैर इस वीडियो पर आपकी क्या राय है।

PM मोदी के काफिले वाले रास्ते पर गलती से साइकिल लेकर चला गया बच्चा, पुलिस वाले ने चेहरे पर मारा मुक्का, Video Viral