दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के नेता-विधायक अक्सर ही एक-दूसरे पर किसी न किसी मुद्दे को लेकर हमलावर रहते हैं। कभी केजरीवाल बीजेपी के नेताओं पर हमला बोलते हैं तो कभी बीजेपी के नेता केजरीवाल और आम आदमी पार्टी (आप) पर निशाना साधते हैं। ट्विटर पर ही दोनों ही पार्टियों के नेता एक-दूसरे की टांग खिंचाई करने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। कभी केजरीवाल ट्विटर पर बीजेपी के किसी कदम को लेकर निशाना साधते हैं तो कभी बीजेपी द्वारा आप नेताओं पर हमले किए जाते हैं। अब एक बार फिर दिल्ली के सीएम ने बीजेपी नेता को लेकर ट्वीट किया है, लेकिन इस बार इस ट्वीट में किसी तरह का हमला नहीं बल्कि जन्मदिन के अवसर पर बधाई संदेश लिखा गया है।
दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष विजेंद्र गुप्ता 14 अगस्त को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उनके समर्थकों द्वारा तो उन्हें बधाई संदेश दिए ही जा रहे हैं, लेकिन उन्हें अरविंद केजरीवाल की तरफ से भी बधाई संदेश मिला है। केजरीवाल ने ट्वीट कर भगवान से विजेंद्र गुप्ता की लंबी उम्र के लिए दुआ मांगी। केजरीवाल ने लिखा, ‘विजेंद्र गुप्ता, जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। भगवान आपको लंबा उम्र दे। आप हमेशा स्वस्थ रहें।’ केजरीवाल के संदेश पर विजेंद्र गुप्ता ने भी जवाब में उन्हें धन्यवाद कहा है। उन्होंने लिखा, ‘शुभकामनाओं के लिये अरविंद केजरीवाल आपका धन्यवाद।’ दोनों नेताओं के बीच इस तरह के अच्छे संदेश एक्सचेंज होने पर ट्विटर यूजर्स ने भी एक सलाह दी है।
.@Gupta_vijender जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनायें। भगवान आपको लम्बी उम्र दे। आप हमेशा स्वस्थ रहें।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) August 14, 2018
शुभकामनाओं के लिये @ArvindKejriwal आपका धन्यवाद https://t.co/aUJmzdNowU
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) August 14, 2018
ट्विटर यूजर्स के एक धड़े का कहना है कि जिस तरह से दोनों नेताओं के बीच ट्विटर पर इस तरह के संदेश एक्सचेंज हुए उसी तरह अगर वे दिल्ली के लिए साथ मिलकर काम कर लेते तो अच्छा होता। एक यूजर ने लिखा, ‘इतने आराम से दोनों मिल के काम भी कर लेते तो बाई गॉड की कसम मजा ही आ जाता।’ वहीं एक यूजर ने लिखा, ‘आप और बीजेपी अब एक हो जाओ, देश की भलाई इसी में है।’ वहीं कुछ लोगों ने केजरीवाल और विजेंद्र गुप्ता को जमकर ट्रोल भी किया। एक ने लिखा, ‘लंबी उम्र… ताकि आप हमेशा की तरह मार्शल से बोलकर उनको बाहर फेंकवा दें।’
इतने आराम से दोनों मिल के काम भी कर लेते तो बाई गॉड की कसम, मज़ा ही आ जाता।#DelhiAssembly @DelhiAssembly @AAPDelhi @BJP4Delhi
— Ashim Sarangi (@AshimSarangi) August 14, 2018
AAP AUR BJP AB EK HO JAO DESH KE BHALAI IS MAI HI HAI
— brijeshsinh solanki (@Brijeshsolval) August 14, 2018
Lambi umra…. ताकि aap hamesha ki tarah, marshall se bolkar unko baahar fekwa de. @Arun2981 @AAPVed @BabaRoflDon @Kumar_Ke5hav @Aam_Nationalist @laxit_parsana @NavenduSingh @aapvin @kapsology @divya_amanna @neo_pac
— Tushar Sheth #RYP Sena (@Pehledesh) August 14, 2018
birthday ke din naraz nahi karte, shaadi wale din kar sakte hai jab jai shah ke shadi ke din, #AAP ka result aaya tha 67/70
— AAPVin (@aapvin) August 14, 2018