दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर दिल्ली सरकार की उपलब्धियों को अपना बताने का आरोप लगाया है। दरअसल मोदी सरकार ने देश में व्यापार को आसान बनाने के लिए जो कदम उठाए हैं और उनसे जो हासिल हुआ, उसका एक विज्ञापन में जिक्र किया था। शुक्रवार सुबह Twitter पर केजरीवाल ने न्यूजपेपर कटिंग शेयर करते हुए यह आरोप लगाया। केजरीवाल के ट्वीट पर लोगों ने मजेदार कमेंट्स दिए हैं। एक यूजर ने लिखा, ”मोदी जी आपको ही पीएम मानते हैं, आपके चप्पल संसद में रखकर शासन चला रहे हैं।” वहीं एक अन्य ने लिखा, ”आप तो कह रहे थे कि वे आपको कुछ करने नहीं देते, फिर ऐसा कैसे हो गया?” एक अन्य यूजर लिखते हैं, ”मोदी जी आपकी वजह से ही पीएम बने हैं।”
Maybe that's because Modi thinks all of you are part of the Great Indian Political Joint Family. Very sanskaari of him.
— Brown Sahiba (@Rajyasree) July 1, 2016
.@ArvindKejriwal Sir, Please take the benefit of Swachch Bharat & subeh-2 yahan par na kiya karo ??
— Farrago Abdullah Parody (@abdullah_0mar) July 1, 2016
.@ArvindKejriwal सर मोदी तो आपको ही PM मानता है , आपकी "पैरागन हवाई चप्पल" को संसद में रखकर राज चला रहा है
— TPI “Parody” (@ThePeevedIndian) July 1, 2016
https://twitter.com/VspBaba/status/748729423101239297
ease of doing bussiness in india.subah 9 baj jaye toh modi modi bhowkna suru ho jta h kya ?? Kisne CM banaya isko bhai ??
— Chinmoy Sankar Bora?? (@ChinmoySankar) July 1, 2016