दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने 8 मई को प्रेस कांफ्रेस कर कहा कि दिल्ली में किसी तरह का कोई शराब घोटाला नहीं हुआ। AAP ईमानदार पार्टी है। पूरे देश को आप पर पूरा भरोसा है। आप की उसी छवि को खराब करने के लिए षडयंत्र रचा गया, जिसे नाम दिया गया दिल्ली शराब घोटाला। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ईडी ने आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का भी नाम दिया था।

दिल्ली सीएम ने कही यह बात

दिल्ली सीएम ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि ईडी ने चार्जशीट में संजय सिंह का नाम भी डाल दिया था। जब संजय सिंह ने धमकी थी कि मैं तुम्हारे ऊपर मुकदमा करूँगा तो कहते हैं गलती हो गई जी। गलती से अनुराग ठाकुर और संबित पात्रा का नाम तो नहीं आया तो संजय सिंह का नाम कैसे आ गया?

दिल्ली सीएम ने पीएम पर साधा निशाना

अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘ये नाम गलती से नहीं डाला गया बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया था कि संजय सिंह का नाम डालो, लेकिन उन्हें यह भरोसा नहीं था कि संजय सिंह ईडी को भी धमका देगा। ईडी पूरे देश में नोटिस जारी करती है, जिसे नोटिस मिलता है उसकी पैंट गीली हो जाती है। संजय सिंह ने ईडी को नोटिस जारी कर दिया, ईडी की पैंट गीली हो गई. इसके बाद संजय सिंह नाम वापस ले लिया गया।’

लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि ये बताओ ये जो महल बनाये हो वो टैक्स के पैसे से बने हैं या घोटालों के पैसों से? सौरभ प्रताप नाम के यूजर ने लिखा कि संजय सिंह वो कट्टर ईमानदार आदमी है जो किसी से भी नहीं डरते हैं। एक यूजर ने लिखा कि ईडी की पैंट गीली हो गई, केजरीवाल कह रहे हैं। उस पैंट का पता लगाओ। अगर गीली नहीं मिली तो, उल्टा ईडी को मानहानि केस करना चाहिए। पैंट गीली जैसा शब्द एक संस्था के लिए मान सम्मान की बात है।

@kundanrss यूजर ने लिखा कि इतना नौटंकी क्यों कर रहे हो, जांच चल रहा है जो भी होगा सामने आ जाएगा। शीशमहल में कैसा लग रहा है? राज नाम के यूजर ने लिखा कि आपको जब गुजरात में IB ने रिपोर्ट दी थी कि आपकी सरकार बन रही है तब क्या आप IB चला रहे थे? तो ऐसी मूर्खता भरी बातें क्यों कर रहे हो? विष्णु नाम के यूजर ने लिखा कि जब आपको पता घोटाला झूठा है तो फिर आप कोर्ट को क्यों नहीं बताते, जिससे उन निर्दोषों को बेल मिल सके। रोज प्रेस वालों को बताने से थोड़े ना जमानत मिलने वाली है. एक अन्य यूजर ने लिखा कि लगातार ये पीएम् मोदी और ईडी पर अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, घोटाले से जाएँ या ना जाएं लेकिन मानहानि मामले में जेल चले जायेंगे।