दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार के द्वारा आर्थिक अपराध बिल 2018 की घोषणा करने के बाद ट्वीट कर तंज कसा, लेकिन वह लोगों के निशाने पर आ गए। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा- ”पहले छोटे मोदी को भगा दिया, अब बिल ला रहे हो?” केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने गुरुवार (1 मार्च) को इस बिल को लाने की घोषणा की। इस बिल को लाने का फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट की बैठक में लिया गया। वित्तमंत्री अरुण जेटली की इस बिल के बारे में घोषणा का वीडियो शेयर करते हुए अरविंद केजरीवाल ने तंज कसा। इस पर एक यूजर ने लिखा- ”मतलब सर जी कहना चाहते है की पहले इन्हें भी भागने का मौका दो!” अभिनव नाम के यूजर ने लिखा- ”क्या आरोप आरोप खेलते रहते हो.. कभी काम भी कर लो.. सुना था वाईफाई और कैमरा लगवाने वाले थे।” एक यूजर ने लिखा- ”पहले कैबिनेट सेक्रेटरी को थप्पड़ मरवाया। अब माफी मांग रहे हो।”
पहले छोटे मोदी को भगा दिया, अब बिल ला रहे हो? https://t.co/qo1d1bPMOZ
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) March 1, 2018
भावना ने लिखा- ”दोगलेपन का परिचय, कार्ति चिदंबरम की गिरफ्तारी के बाद भी सेक्युलर गैंग ने अपना असल चेहर दिखा दिया और भ्रष्टाचारी के समर्थन में आ गए, आम आदमी पार्टी भी कार्ति चिदंबरम समर्थन में आ गयी।” राजन ने लिखा- ”अब जरा सोचो मोदी सरकार द्वारा भृष्टाचारियों पर नकेल कसने वाले इस बिल की मंजूरी से अरविंद केजरीवाल इतने परेशान क्यों हैं?”
दिलीप कुमार ने लिखा- ”दुर्घटना संभावित क्षेत्र का बोर्ड तभी लगाया जाता है जब कोई दुर्घटना होती है।” सरोज शर्मा ने लिखा- सराहनीय कदम पर आप इतने विचलित क्यों हैं? कहीं चोर की दाढ़ी में तिनका तो नहीं, सॉरी! कहीं आप कोई प्लानिंग तो नहीं कर रहे थे, आप के घोटाले कारनामे देख कर अब आप से भी डर लगता है! वैसे! एक बात बताइए नरेंद्र मोदी जी छोटे मोदी को सपोर्ट कर रहे थे तो वो भागा क्यों?
बता दें कि भगोड़ा आर्थिक अपराध बिल 2018 को देश छोड़कर भागे आर्थिक धोखाधड़ियों के आरोपियों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी आदि को देखते हुए ला रही है। इस बिल को बजट सत्र के दूसरे चरण में संसद में लाया जा सकता है। इस बिल का अमल में आने पर आर्तिक रूप से धोखाधड़ी करने वालों पर लगाम लगेगी।
मतलब सर जी कहना चाहते है की पहले इन्हें भी भागने का मौका दो!!https://t.co/JL2ft6AFxl
— Kamina_Chhora (@kamina__chhora) March 1, 2018
क्या आरोप आरोप खेलते रहते हो.. कभी काम भी कर लो..
सुना था WIFI और camera लगवाने वाले थे..— Abhinav (@nikabhinav) March 1, 2018
पहले कैबिनेट सेक्रेटरी को थप्पड़ मरवाया। अब माफी मांग रहे हो।।
— Nirav Modi (@hat_bc__) March 1, 2018
दोगलेपन का परिचय
कार्ति चिदंबरम की गिरफ़्तारी के बाद भी सेक्युलर गैंग ने अपना असल चेहर दिखा दिया और भ्रष्टाचारी के समर्थन में आ गए आम आदमी पार्टी भी कार्ति चिदंबरम समर्थन में आ गयीये वही पार्टी है जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ने आयी थी
— Bhawana (क्षत्राणी) (@bhawanablog) March 1, 2018
अब जरा सोंचो मोदी सरकार द्वारा भृष्टाचारियों पर नकेल कसने वाले इस बिल की मंजूरी से @ArvindKejriwal इतने परेशान क्यों है??
https://t.co/n8FPw6dMmD— #राजन #वन्देमातरम (@ArunbajpaiRajan) March 1, 2018
सराहनीय कदम पर #आप इतने विचलित क्यो है?
कहीं चोर की दाढ़ी में तिनका तो नही
सॉरी!
कहीं आप कोई प्लानिग तो नही कर रहे थे
आप के घोटाले कारनामे देख कर अब
वैसे!एक बात बताई @narendramodi जी छोटे मोदी को सपोर्ट कर रहे थे तो वो भागा क्यो?https://t.co/DzjQMQNezi— सरोज शर्मा (@SarojShrnM) March 1, 2018

