उत्तर पूर्वी दिल्ली में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर भड़की हिंसा ने साम्प्रदायिक रंग ले लिया है। इस साम्प्रदायिक हिंसा में मरने वालों की संख्या बढ़कर बुधवार को 20 पर पहुंच गई है। जीटीबी अस्पताल के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। मंगलवार को मरने वाले लोगों की संख्या 13 बताई गई थी। हालात पर काबू पाने के लिए गृह मंत्रालय द्वारा देखते ही गोली मारने के निर्देश जारी कर दिए हैं। उत्तर पूर्वी दिल्ली के कई इलाकों में कर्फ्यू जैसा माहौल है।

दिल्ली हिंसा की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं। लोग हिंसा की तस्वीरों पर अपना आक्रोश जाहिर कर रहे हैं। इसी कड़ी में हैदर और माचिस जैसी फिल्में बनाने वाले मशहूर फिल्म मेकर विशाल भारद्वाज ने एक ट्वीट किया है। विशाल भारद्वाज का ये ट्वीट वायरल हो रहा है।

दरअसल दिल्ली में हो रही हिंसा पर विशाल भारद्वाज ने ट्वीट करते हुए लिखा- अंडा मछली छूकर जिनको पाप लगे, उनका पूरा हाथ लहू में डूबा है। दिल्ली में जो हो रहा है उसे देखकर बहुत बुरा लग रहा है।

 

विशाल भारद्वाज के इस ट्वीट पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। विशाल को ट्रोल करने वाले लोग उनके ट्वीट पर कमेंट करते हुए लिख रहे हैं कि आपका ये ट्वीट एकतरफा है। ऐसे लोगों ने लिखा कि जो लोग अंडे मछली से दूर रहते हैं वो क्या किसी का भी शिकार बन जाएं। ऐसे लोग उनके हिंदू ब्राह्मण होने पर भी सवाल उठा रहे हैं।

ट्रोल्स विशाल भारद्वाज के इस ट्वीट पर ये भी लिख रहे हैं कि बॉलीवुड में कुछ ऐसे लोग हैं जिन्हें इमरान खान प्यारा लगता है लेकिन अपने ही लोग बेगाने लगते हैं। कुछ ने लिखा कि यकीन ही नहीं हो रहा है कि जो कभी हमारा फेवरेट फिल्ममेकर हुआ करता था वो ऐसी बातें बोल रहा है।

 

बता दें कि सीएए के समर्थक और सीएए विरोधियों के बीच उत्तर पूर्वी दिल्ली में झड़प हो गई। हिंसा बढ़ते बढ़ते इस कदर पहुंच गई कि इलाके में कर्फ्यू जैसा माहौल बन गया है। इस हिंसा में दिल्ली पुलिस के एक हेड कॉन्सटेबल की मौत भी हो चुकी है। दो आईपीएस अफसर भी घायल हुए हैं।

मैं रहम की भीख मांगता था, वो कपिल मिश्रा का नाम लेकर और मारते थे- मो. जुबैर की आपबीती