Delhi Couple Searches Pet Dog: दुनिया में डॉग लवर्स की कमी नहीं है। अपने पालतू डॉग के प्यार में उनके मालिक ऐसे ऐसे काम करते हैं, जिसे देखकर-जानकर हैरानी होती है। ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है। दिल्ली के एक कपल ने आगरा के एक होटल से लापता हुए अपने कुत्ते को खोज निकालने के लिए 50,000 रुपये के इनाम की घोषणा की है। उनका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

देखभाल का जिम्मा होटल के कर्मचारियों को सौंपा था

दिल्ली का रहने वाला ये जोड़ा दीपायन घोष और कस्तूरी पात्रा, आगरा में छुट्टियां मनाने गए थे और अपने साथ अपने दो पालतू कुत्ते भी ले गए थे। उन्होंने 1 नवंबर को अपने कुत्तों को एक फाइव स्टार होटल में चेक इन कराया था, जहाँ वे ठहरे हुए थे। होटल ने दंपति से कुत्तों को रखने के लिए दो हजार रुपये हर 3 घंटे का चार्ज किया। ऐसे में उन्होंने रुपये देकर कुत्तों की देखभाल का जिम्मा होटल के कर्मचारियों को सौंप दिया था।

कपल ने सबसे पहले कुत्ते की सुरक्षित वापसी के लिए 20,000 रुपये के इनाम की घोषणा की। उसे आखिरी बार ताज महल मेट्रो स्टेशन पर देखा गया था। हालांकि, जब दो दिन बाद भी उन्हें उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली, तो उन्होंने इनाम की राशि बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दी।

साथ ही कपल ने लापता कुत्ते की तलाश के लिए करीब 30 किलोमीटर के दायरे में सीसीटीवी फुटेज को स्कैन करने के लिए 30 से अधिक लोगों को लगाया है।

सहायक पुलिस आयुक्त ने कही ये बात

पूरे मामले में सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) सैयद अरीब अहमद ने बताया कि “स्मार्ट सिटी” कैमरों की फुटेज से पता चला है कि कुत्ता शाहजहां गार्डन की ओर जा रहा था।