कुछ लोग होते हैं जहां जाते हैं लोगों के दिलों में अपनी जगह बना लेते हैं, ऐसे ही हैं डॉक्टर जीवन तितियाल जो बुधवार को रिटायर हो गए। उनकी विदाई हुई तो मरीज से लेकर स्टाफ और पूरा एम्स रो पड़ा। यह इमोशनल वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में पद्मश्री से सम्मानित डॉक्टर जीवन तितियाल भी भावुक होते दिख रहे हैं, उनकी भी आंखों से आंसू आ रहे हैं।

असल में कुछ पल ऐसे होते हैं कि कोई कितनी भी कोशिश कर ले मगर भावनाओं पर काबू कर पाना मुश्किल होता है और ऐसी भावनाएं आंसू बनकर आंखों से बाहर निकल आती हैं। ऐसा ही कुछ डॉक्टर जीवन की विदाई पर हुआ, एम्स के लोग रोने लगे, यह वीडियो दिल को छू लेने वाला है।

बच्चे की तरह फफक कर रो पड़े डॉक्टर जीवन

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि डॉक्टर जीवन हाथ जोड़कर सबसे विदाई ले रहे हैं, लगातार तालियां बज रही हैं, उनके साथ स्टाफ, मरीज और साथी डॉक्टर्स हैं। वे विदाई पर इमोशलन दिख रहे हैं, यह पल उनके लिए वाकई काफी मुश्किल रहा होगा। जैसे एक पल में एक उम्र सिमट आई हो। वे साथी डॉक्टर्स, स्टाफ और मरीजों के गले लगकर खुद को रोक नहीं पा रहे हैं और फफक कर बच्चे की तरह रोने लगते हैं, उनकी आंखों में आंसू देख वहां मौजूद सभी लोगों इमोशनल हो जाते हैं, इस विदाई में सभी रो रहे हैं।

17 सालों का साथ! JCB ने नाग को कुचला, नागिन घंटों करती रही विलाप फिर…, हालत देख इमोशनल हुए लोग, Video Viral

बता दें कि डॉ. जीवन तितियाल को मेडिकल लाइन में बड़ा नाम है, उन्होंने मरीजों का इलाज कर नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने दलाई लामा और स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी का भी इलाज किया था। 2014 में केंद्र सरकार ने उन्हें पद्मश्री अवार्ड से नवाजा था।

मरने के बाद युवक को नए साल का तोहफा दे गए बुजुर्ग, शख्स को लगाए गए उनके दोनों हाथ, कहा- मिल गई नई जिंदगी

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि AIIMS हॉस्पिटल के आरपी आई साइंस सेंटर में स्टाफ, डॉक्टर्स औऱ मरीज भावुक हो गए क्योंकि डॉक्टर जीवन तितियाल बुधवार को रिटायर हो गए। उकने साथियों ने उन्हें विदाई दी, सभी की आंखें इस पल में नम हो गईं थीं। वे कई सालों से अस्पताल में रहकर अपनी सेवाएं दे रहे थे।

वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि अपने रिटायरमेंट के बाद डॉक्टर जीवन खुद अपने स्टाफ के सामने इमोशनल हो गए और रोने लगे। इस समय उनके सभी साथी भी भावुक थे।