Dehradun King Cobra Viral Video: उत्तराखंड के देहरादून के एक गांव के निवासी शुक्रवार को एक घर की दीवार के पास झाड़ियों में एक विशालकाय किंग कोबरा देखकर दहशत में आ गए। सांप को देखकर भाऊवाला गांव में दहशत फैल गई और स्थानीय लोगों ने किंग कोबरा से सुरक्षित दूरी बनाए रखते हुए तुरंत वन विभाग को सूचित किया।

सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा वीडियो

विभिन्न मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक झाझरा रेंज में हुई इस घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उमड़ पड़े क्योंकि इस ड्रामेटिक रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा था।

यह भी पढ़ें – ‘सब बह गया, मैं जी कर क्या करूं…’, फसल डूबा देख रो पड़े बुजुर्ग किसान, जान देने की करने लगे कोशिश, Viral Video

एक क्लिप में, कई लोग कोबरा को पेड़ से नीचे उतारने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि अन्य इस मोमेंट को रिकॉर्ड करते नजर आए। वीडियो में दिखाया गया है कि सांप ने फन उठाकर बचाव दल पर कई बार आक्रामक तरीके से हमला किया। हालांकि, अपनी सूझबूझ से बचावकर्मी हर वार में सुरक्षित रहे।

वायरल वीडियो यहां देखें :

रेंज अधिकारी सोनल पनेरू ने कहा कि वन विभाग की टीम ने कॉल मिलने के तुरंत बाद कार्रवाई की। उन्होंने इंडिया टुडे को बताया, “जैसे ही हमने ऑपरेशन शुरू किया, कोबरा अपनी बचाव करने लगा और कई स्नैक कैचर पर कई बार हमला किया। उसने हमारे एक कर्मचारी पर भी झपट्टा मारा, लेकिन सौभाग्य से कोई नुकसान नहीं हुआ।”

यह भी पढ़ें – ड्यूटी पर लौटना था पर नहीं मिली रिजर्वेशन, रेल में टॉयलेट के बाहर बैठकर आर्मी जवान ने किया सफर, Viral Video

सीमित उपकरणों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद, अधिकारियों ने लंबी मशक्कत के बाद सांप को एक बोरी में बंद कर लिया। बाद में कोबरा को उसके प्राकृतिक आवास जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया। हालांकि, किसी के घायल होने की खबर नहीं है, लेकिन इस ड्रामेटिक बचाव अभियान ने कई ग्रामीणों को झकझोर कर रख दिया।