केंद्रीय रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड से पहले अमर जवान ज्‍योति पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मगर सोशल मीडिया पर लोगों का ध्‍यान इस पर नहीं गया। दुर्भाग्‍य से, परेड के दौरान देश के रक्षामंत्री एक तस्‍वीर में आंखें बंद किए कैद हो गए। ट्विटर यूजर्स का मानना है कि पर्रिकर सो रहे थे क्‍योंकि उन्‍हें समारोह के लिए सुबह जल्‍दी उठना पड़ा था। सोशल मीडिया पर पर्रिकर की यह तस्‍वीर वायरल हो गई और लोगों ने इस पर लोटपोट कर देने वाले चुटकुले बनाने शुरू कर दिए हैं। कुछ लोग पर्रिकर से नाराज दिखे और उन्‍हें उनके उन बयानों को याद दिलाना चाहा जिसमें उन्‍होंने सैनिकों के बलिदान को ध्‍यान में रखने की बात कही थी। एक यूजर ने लिखा, ”इस गणतंत्र दिवस पर रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर हमारे सैनिकों को दिखा रहे हैं कि वह उनकी कड़ी मेहनत और बहादुरी की कितनी कद्र करते हैं।” वहीं अन्‍य यूजर ने कहा, ”माननीय रक्षामंत्री पूरी तरह ध्‍यान दे रहे हैं, हमेशा की तरह चुस्‍त हैं जबकि सीमा पर जवान…”

ऐसा पहली बार नहीं है जब कोई राजनेता किसी कार्यक्रम के दौरान सोता पाया गया हो। पिछले साल, कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी संसद में सोते पाए गए थे, उनकी तस्‍वीरों पर सोशल मीडिया में खूब चुटकुले बने थे। इसके बाद केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्‍मृति ईरानी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक को संसद सत्रों के दौरान नींद में देखा गया।

देखें पर्रिकर के बारे में लोगों ने क्‍या कहा:

https://twitter.com/praveenswami/status/824510817546674176

https://twitter.com/skull_baba/status/824509781025165312

https://twitter.com/NavenduSingh_/status/824517511353925634

गणतंत्र दिवस समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी के परिधान पर भी ट्विटर यूजर्स ने चुटकी ली है। गुरुवार को राजपथ पर मोदी गुलाबी पगड़ी पहने मौजूद थे। जिसके बाद ट्विटर पर लोगों ने मोदी के फैशन सेंस की जमकर तारीफ की।

भारत का 68वां गणतंत्र दिवस कई मायनों में खास रहा क्योंकि राजपथ पर पहली बार स्वदेशी फाइटर प्लेन तेजस ने उड़ान भरी वहीं संयुक्त अरब अमीरात के सैन्य दस्ते ने भी भारतीय सेना के साथ राजपथ पर कदम ताल किया।