दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह एक बेटी के माता-पिता बन गए हैं। एक्टर और एक्ट्रेस अब दो से तीन हो गए हैं। उनके घर में नन्हीं परी का आगमन हुआ है। इसी बीच एक्ट्रेस की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दीपिका और रणवीर एक न्यू बॉर्न बेबी गर्ल को गोद में लिए नजर आ रहे हैं।

फेक है वायरल तस्वीर

वायरल तस्वीर को पहली झलक में देखने से लग रहा है कि यह अस्पताल का है। कई लोगों ने इस तस्वीर को सच मान लिया। लोगों को लगा कि यह तस्वीर दीपिका-रणवीर की बेटी की है। हालांकि तस्वीर में दिखने वाली यह बच्ची दीपिका-रणवीर की बेटी नहीं है। यह तस्वीर फेक है।

बता दें कि दीपिका-रणवीर के घर 8 सितंबर को बेटी ने जन्म लिया। इसके बाद दीपिका की तरफ से पहली पोस्ट की गई थी। पोस्ट में दीपिका-रणवीण ने खुशखबरी दी कि उनके घर बेटी का आगमन हुआ है। इसके बाद बधाइयों का तांता लग गया। करीना कपूर, आलिया भट्ट से लेकर शाहरुख खान, मीरा कपूर और प्रियंका चोपड़ा सहित कई सेलिब्रिटी ने बधाई दी।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर की क्या है सच्चाई

इस बीच सोशल मीडिया पर दीपिका-रणवीर के साथ एक बच्ची की तस्वीर को यह कहकर वायरल किया जाने लगा कि यह बच्ची कपल की बेटी है। हालांकि सच यह है कि यह तस्वीर एडिट की गई है। तस्वीर में दिखने वाली यह बच्ची एआई जनरेटेड है। इस तस्वीर में दीपिका ने बच्ची को गोद में लिया है। उनके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान है। साथ में रणवीर सिंह भी नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड अस्पताल का है हालांकि यह तस्वीर पूरी तरह फेक है।

दूसरी तस्वीर में एक न्यू बॉर्न बेबी दीपिकी की गोद में सो रही है। दीपिका और रणवीर की बेटी को देखने के लिए लोग एक्साइटेड हैं मगर ये सभी तस्वीरें फेक हैं। बता दें कि इन तस्वीरों के एआई की मदद से जनरेट किया गया है। पावर कपल की बेटी का दीदार करने के लिए आपको अभी इंतजार करना होगा।