फिल्म अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की आने वाली फिल्म ‘पठान’ के गाने ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) में एक सीन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। एमपी के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने दीपिका पादुकोण के बिकिनी सीन पर सवाल उठाया है। जिस पर फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) ने तंज कसा है। स्वरा की पोस्ट पर लोगों ने भी कई तरह के कमेंट किये हैं।
स्वरा ने किया ऐसा पोस्ट
फिल्म अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने नरोत्तम मिश्रा द्वारा दिए गए बयान पर निशाना साधते हुए कहा,”मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से.. अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फ़ुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते?” स्वरा की इस पोस्ट पर लोग तरह – तरह के कमेंट कर रहे हैं।
लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
@Editor__Sanjay नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”दिल में गंदगी। दिमाग़ में गंदगी। जिस काम के लिये देश चलाने की ज़िम्मेदारी दी गयी थी वो तो हो नहीं पा रही। यही काम बचा है कि कौन क्या पहले और कौन क्या खाये यह नेता जी तय करे। @puneetsinghlive नाम के एक यूजर ने कमेंट किया – चीन का मुद्दा तो दब रहा है न। @himanshulive07 नाम के एक यूजर ने लिखा कि स्वरा दीदी… अच्छे राजनेता का काम ही है। हर तरफ़ नज़र बनाकर रखे। तभी बेहतर क़ानून बना सकता है।
@neerajdubey नाम के यूजर ने कमेंट किया कि अभिनेत्रियां जब विवादित काम करें तो क्या नेता प्रतिक्रिया भी ना दें? कलाकार को रचनात्मकता की आजादी है, किसी की धार्मिक भावनाएं आहत करने की नहीं। #bhagwabikini पहनने वालों में साहस है तो जरा किसी और रंग को #BesharamRang बता कर दिखाएं। हिंदू सहिष्णु है इसलिए आप लोग फायदा उठाते हो।