यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक है। ऐसे में जीत दर्ज करने के लिए नेता एक पार्टी से दूसरी पार्टी की ओर जा रहे हैं। इसी बीच योगी सरकार में मंत्री रहे स्वामी प्रसाद मौर्य ने बीजेपी को अलविदा कह दिया। बीजेपी के गठबंधन के साथी रहे SBSP पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर भी सपा के साथ चले गए। इसको लेकर पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने ट्विटर हैंडल से एक सवाल पूछा तो लोग चुटकी लेने लगे।

दरअसल पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने ट्विटर हैंडल से पूछा, ” क्या स्वामी प्रसाद मौर्य और राजभर के जाने से भाजपा को नुकसान या फायदा होगा? उनके इसी ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह की प्रतिक्रिया देने लगे। कुछ यूजर उनके पुराने वायरल वीडियो को शेयर कर चुटकी लेने लगे तो वहीं कुछ यूजर पूछने लगे कि आपने ज्यादा पेन किलर ले ली है क्या?

कांग्रेस नेता अशोक बासोया ने लिखा कि इसलिए डॉक्टर कहते हैं कि पेन किलर का ज्यादा सेवन करने से नुकसान होता है । अनवर अली नाम के ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि फायदा ठीक उतना ही होगा, जितना पेन किलर लेने से घुटने में होता है। दिनेश कुमार नाम के ट्विटर यूजर ने कमेंट किया – ये बात आप पेन किलर लेने के बाद बोल रहे हैं या बोलने के बाद लेंगे?

न्यूज एंकर दीपक चौरसिया का वीडियो वायरल, शहीद बिपिन रावत को दे रहे थे श्रद्धांजलि

अनुराधा सिंह नाम की एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ” कौन सी पेन किलर लेकर यह ट्वीट कर रहे हैं?” अनिल नाम के पिक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया कि उतना ही नुकसान होगा जितना पेन किलर लेने के बाद आपको हो गया था। संजीव श्रीवास्तव ने ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया, ” बीजेपी को फायदा होगा तो आपको खुशी होगी। बस उस खुशी के मौके पर पेन किलर मत ले लेना।”

दीपक चौरसिया ने सोशल मीडिया पर दी अपनी  सफाई, ऐसे कमेंट करने लगे लोग

सत्यम नाम के एक यूजर लिखते हैं कि आज फिर पेन किलर ले ली है क्या दीपक भाई? जानकारी के लिए बता दें कि दिसंबर में दीपक चौरसिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें वह लड़खड़ाती हुई आवाज में शहीद जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दे रहे थे। अपनी वीडियो के वायरल होने के बाद दीपक चौरसिया ने सफाई दी थी कि उन्होंने पैर में दर्द होने के कारण ज्यादा मात्रा में पेन किलर ले ली थी।