संसद में दिए गए एक सवाल के जवाब में वित्‍तमंत्री निर्मला सीतारमण (Union FM Nirmala Sitharaman) ने विपक्ष पर करारा निशाना साधा है। लोकसभा में बोलते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था (Indian Economy) की विकास दर दुनिया में सबसे तेज है और संसद में बैठे कुछ लोगों को यह हजम नहीं हो रहा है। बता दें कि तेलंगाना से कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी (Congress MP Anumula Revanth Reddy) ने प्रश्नकाल के दौरान देश की अर्थव्यवस्था पर सवाल किया। इस जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने निशाना साधा! इतना ही नहीं, हिंदी में हुए इस सवाल जवाब को लेकर भी भिडंत हो गई।

विरोधियों पर बरसने लगीं केंद्रीय मंत्री

कांग्रेस सांसद अनुमुला रेवंत रेड्डी (Congress MP Anumula Revanth Reddy) पीएम मोदी के पुराने भाषण का जिक्र कर अर्थव्यवस्था पर सवाल पूछा तो जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि संसद में बैठे कुछ लोगों को बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था को देख जलन हो रही है। उन्होंने कहा कि ‘महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध के बावजूद भी, आज भारत की इकोनॉमी तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी है, लेकिन कुछ लोगों को इससे जलन हो रही है। दुख की बात है कि इस पर जलने वाले लोग हमारे सदन में हैं। जब देश आगे बढ़ा रहा है, तो उसपर गर्व होना चाहिए। न कि मजाक उड़ाना चाहिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

हिंदी को लेकर हुई बहस

इसके अलावा एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वित्त मंत्री और कांग्रेस सांसद के बीच ‘हिंदी’ को लेकर बहस हुई! अनुमुला रेवंत रेड्डी ने हिंदी में सवाल पूछा तो जवाब में वित्त मंत्री ने कहा कि सवाल पूछने वाले सांसद तेलंगाना से आते हैं उनकी हिंदी कमजोर है और मेरी भी हिंदी कमजोर है। फिर मैं कमजोर हिंदी में कमजोर हिंदी को जवाब दे रही हूं। इस वीडियो का अधूरा हिस्सा शेयर करते हुए कांग्रेस (तेलंगाना) ने लिखा कि देश की अर्थव्यवस्था कमजोर है, उस पर ध्यान दो। इस पर भाजपा नेता ने जवाब दिया है।

भाजपा नेताओं ने ऐसे दिया जवाब

भाजपा विधायक अवधेश सिंह ने जवाब देते हुए लिखा कि सांसद महोदय ने सवाल हिंदी में किया, वित्तमंत्री जी ने जवाब हिंदी में दिया और जवाब देते समय कहा कि हम दोनो की हिंदी कमज़ोर है। फिर भी ये झूठे वीडियो की राजनीति से कांग्रेस बाज नहीं आई। तेलंगाना में शून्य पर आ चुकी कांग्रेस अब झूठ का सहारा लेने लगी। एक और भाजपा नेता ने जवाब देते हुए लिखा कि तेलंगाना में ज़मीन तो बची नही अब इज्ज़त भी गवाना चाहते हो क्या? वित्तमंत्री ने साफ कहा है कि उनकी भी हिंदी कमज़ोर है और दोनों की हिंदी कमज़ोर है इसलिए वह हिंदी में जवाब दे रही हैं। आप तो बेशर्म है इसीलिए हम पूरा वीडियो दिखाते है।

वित्त मंत्री पर तंज

वित्त मंत्री द्वारा “संसद में बैठे कुछ लोगों को बढ़ती अर्थव्‍यवस्‍था को देख जलन हो रही है” के बयान पर भी लोग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @AnupamHB यूजर ने लिखा कि आजादी के बाद ये पहली ऐसी सरकार है, जो सवाल पूछे जाने पर तथ्यपरक जवाब की जगह विक्टिम कार्ड सामने रख देती है। @MinhajAtif यूजर ने लिखा कि अब अपने ही देश की संसद में बैठे कई लोग अर्थव्यवस्था से जल रहे हैं। अर्थव्यवस्था की रफ़्तार इतनी तेज़ है कि डॉलर भी पनाह मांग रहा है। तुस्सी ग्रेट हो मैम। @kedia789 यूजर ने लिखा कि जनता मंहगाई से रो रही है और आप कह रही हैं कि अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है। ऐसी अर्थव्यवस्था किस काम की?