Washing Machine Mistake Viral Video: आज के समय में इंसान अपनी सहूलियत के लिए मशीनों का सहारा लेता है। घर के रोजमर्रा के कामों को करने के लिए हम मशीन का इस्तेमाल करते हैं, किचन में खाना बनाने से लेकर घर, कपड़ों की धुलाई और साफ-सफाई के लिए हम कई तरह के मशीनों का उपयोग करते हैं। हालांकि इनका इस्तेमाल करते समय हमें बेहद सावधानी बरतनी चाहिए, छोटी से छोटी गलतियों से बचना चाहिए और लापरवाही नहीं करनी चाहिए। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद किसी के भी रोंगटे खड़े हो सकते हैं। नदी में बह रहे बंदर की शख्स ने ऐसे बचाई जान, मंकी काटने को दौड़ रहा था, समझ आने पर गो

एक शख्स वॉशिंग मशीन में हमेशा की तरह कपड़ें धो रहा है इसी बीच कुछ ऐसा होता है कि उसकी मौत हो जाती है। चलिए इस वायरल वीडियो के बारे में आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं। यह मौत का लाइव वीडियो है, इसलिए कमजोर दिलवाले इसे न देखें। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स मशीन में कपड़े डालता है, फिर सर्फ डालता है। मशीन ऑन है इसी बीच वह मशीन में हाथ डालता है। उसका हाथ मशीन के पानी में है, उसे बिजली का तेज झटका लगता है और मशीन पल भर में ही उसे मौत के मुंह में खींच लेती है। वरमाला के लिए खड़ी थी दुल्हन, बच्चे ने सबके सामने की ऐसी हरकत, गुस्से में तमतमा गई ब्राइड, जड़ दिया थप्पड़, देखें Viral Video

वह देखते ही देखते बेहोश होने लगता है, उसका हाथ मशीन में है वह बचने के लिए पूरी कोशिश करता है मगर मशीन में बिजली का रिसाव होने से वह बच नहीं पाता है। वह मशीन से चिपक जाता है और फिर अचानक गिर जाता है, उसकी मौत हो जाती है। यह वीडियो दिल दुखाने वाला है, साथी ही लोगों के लिए सबक भी है।

कभी भी मशीन को चालू करके उसमें हाथ न डालें, खासकर जब उसमें पानी भरा हो। सबकुछ पहले सेट कर लें फिर मशीन चालू करें और थोड़ी दूरी बनाकर रखें। बिजली की रिसाव होने से मौत का खतरा हो सकता है। इसलिए सावधान रहें और सुरक्षित रहें। हमेशा मशीनों का इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतें और गाइड लाइन का पालन करें। साथी की हो चुकी थी मौत, चोंच से उसे जगाने की लगातार कोशिश करता रहा हंस, विरह की तड़प देख हो जाएंगे इमोशनल, Viral Video

यह वीडियो देखकर किसी का भी कलेजा कांप जाएगा। मशीन को हमेशा लकड़ी या ऊंचे स्टैंड पर रखें ताकि पानी के जरिए करंट का रिसाव न हो। मशीन को पूरी तरह ऑप कर औऱ प्लग निकालकर ही उसमें हाथ डालें।

नीचे देखें वायरल वीडियो-