आज के दौर में जब सोशल मीडिया पर नफरत, ट्रोलिंग और नकारात्मकता की भरमार है, ऐसे समय पिता औऱ बेटियों का एक छोटा वीडियो दिल को छू लेने वाला है। इंटरनेट की इसी टॉक्सिसिटी के बीच सामने आया यह वीडियो भावुक करने वाला है, वीडियो को देखने के बाद से लोग कह रहे हैं कि बेटियां नसीब से मिलती हैं। यह वीडियो पिता और बेटियों के बीच रिश्तों की सच्ची ताकत का एहसास करता है। बेटियों ने दिल बहल जाता है गाना बजाया है और पिता के स्वागत में डांस कर रही हैं, साथ में पिता भी उनके साथ सारी थकान भूलकर खुशी से नाचने लगते हैं।
‘पापा पापा पापा…’ शहीद जवान की विदाई में भावुक क्षण, बेटी की पुकार ने लोगों की आंखें भर दीं
वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही एक पिता दिनभर की मेहनत और थकान के बाद घर लौटते हैं तो उनकी बेटियां दरवाजे पर खड़ी उनका इंतज़ार कर रही होती हैं। थके-हारे पिता जैसे ही अंदर कदम रखते हैं, बेटियां मुस्कान, प्यार और मासूमियत से उनका ऐसा स्वागत करती हैं कि चेहरे की सारी थकान पल भर में गायब हो जाती है।
किसी ने पिता को गले लगाया, तो किसी ने प्यार से उसके हाथ थाम लिए। बेटियों की ये छोटी-छोटी हरकतें, उनकी हंसी और अपनापन यह बताने के लिए काफी है कि घर सिर्फ चार दीवारों से नहीं बनता, बल्कि रिश्तों से बनता है। मेहनत की थकान जब अपनों के प्यार से मिलती है तो वो बोझ नहीं रहती, सुकून बन जाती है।
यह वीडियो सिर्फ एक पिता और बेटियों का पल नहीं है, बल्कि हर उस इंसान की कहानी है जो रोज़ परिवार के लिए मेहनत करता है। यह याद दिलाता है कि कभी-कभी एक मुस्कान, एक आलिंगन और थोड़ा-सा प्यार किसी भी दवा से ज़्यादा असरदार होता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कमेंट्स में लिख रहे हैं कि यही असली खुशी है, यही परिवार की ताकत है।
कई यूज़र्स ने कहा कि इस वीडियो ने उन्हें अपने पिता और परिवार की याद दिला दी। वाकई, जब इंटरनेट की दुनिया शोर और ज़हर से भरी लगने लगे, तब ऐसे वीडियो उम्मीद की तरह सामने आते हैं और बता देते हैं कि इंसानियत, प्यार और रिश्ते आज भी ज़िंदा हैं। ‘अगर जेब खाली है तो…’ लड़के ने बताया नौकरी छूटते ही सब बदल गया, मां रोटी कम पूछती है; पापा ताना मारते हैं
