आपको कॉफ़ी कितनी पसंद है? हममें से अधिकांश लोग एक अच्छी कॉफ़ी के लिए लगभग 150-400 रुपये खर्च करते हैं, है ना? खैर, मुंबई के एक निवासी ने 9.4 लाख रुपये खर्च करके कॉफी प्रेम को अगले स्तर पर पहुँचा दिया है। स्टारबक्स की नई विज्ञापन फिल्म के अनुसार, मिस्कत ने ज़ोमैटो के माध्यम से स्टारबक्स से 9 लाख रुपये से अधिक की कॉफी का ऑर्डर दिया है।फ़ूड डिलीवरी ऐप के पास इस मील के पत्थर का जश्न मनाने का एक अनोखा तरीका था।

महिला हर रोज स्टारबक्स कॉफी पीने के लिए ऑर्डर करती थी। वह अपनी फेवरेट दालचीनी कॉफी ऑर्डर करती थी। कंपनी ने अपने नए विज्ञापन में अपने ग्राहकों को डिस्काउंट कोड देकर मिश्कत और कॉफी के प्रति उनके प्यार का जश्न मनाया। कंपनी ने अपने स्पेशल कस्टमर के लिए खास विज्ञापन जारी किया है। इसमें दर्शाया गया की कैसे मिश्कत का आर्डर आते ही पूरे स्टोर में ख़ुशी की लहर दौड़ जाती है।

h

मिश्कत की मां को आया गुस्सा

ज़ोमैटो के मार्केटिंग प्रमुख साहिबजीत सिंह साहनी ने इस विज्ञापन को शेयर किया है। जिसमें देखा जा सकता है कि मिश्कत की मां अपनी बेटी के कॉफी पर खर्च किए पैसों के बारे में जानकर नाराज हो जाती हैं। गुस्से में वह स्टोर पर पहुँच कर मैनेजर से पैसे वापस करने की मांग करती हैं। इस पर मैनेजर उनसे ‘मिश्कत स्पेशल’ कॉफी आज़माने का आग्रह करता है। मिश्कत की मां यह जानकर भावुक हो जाती हैं कि उनकी बेटी को विशेष कॉफ़ी क्यों पसंद है। इसके बाद कंपनी ग्राहक को स्पेशल डिस्काउंट कोड प्रदान करती है।

लिंक्डइन पर वीडियो शेयर करते हुए साहनी ने लिखा, “मुंबई के मिश्कत ने ज़ोमैटो पर 9.4 लाख से अधिक का ऑर्डर किया है। यह वीडियो हमारी तरफ से उनके लिए है। इस वीडियो को बनाने के लिए हमने मिश्कत की मां की अनुमति ली, उन्हें हमारा खास धन्यवाद।

इस विज्ञापन पर लोगों के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। एक यूजर ने मिश्कत के खर्च का हिसाब लगा कर लिखा कि इतने में तो बिजनेस के स्टार्टअप के लिए फंड मिल जाता। दूसरे यूजर ने कमेंट किया, “मजेदार, यह हैरान करने वाला है कि कैसे आप लोग कस्टमर और उसकी पसंद को अपने दिल में रखते हैं।

वहीं एक और यूजर ने कमेंट किया कि मैंने भी इतने तक का ही जलेबी का ऑर्डर किया है मेरा विज्ञापन कहां है? बता दें कि 2023 में एक शख्स तब सुर्खियों में आया जब उसने दुकान में बैठकर ज़ोमैटो से स्टारबक्स की कॉफी ऑर्डर किया जो उसे लगभग आधी कीमत मिल गई थी। इस खबर पर आपकी क्या राय है?