Father Daughter Viral Video: पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया के सबसे खूबसूरत रिश्तों में से एक होता है। एक पुरुष चाहे अन्य लोगों के लिए कैसा भी हो पर वो अपनी बेटी के लिए सबसे प्यारा इंसान होता है। बेटी के आस-पास उसका लविंग, केयरिंग और क्यूट अवतार नजर आता है। वो अन्य लोगों के लिए भले ही एक सख्त और गुस्सैल इंसान हो पर बिटिया रानी के लिए वो एक बेहद कूल और लविंग इंसान होता है, जो बिटिया का हर बचपान में साथ देता है। वो बेटी के लिए वो काम भी करने को राजी हो जाता जो शायद वो और किसी के लिए ना करे।

पिता-बेटी का बॉन्ड देख भावुक हुए यूजर्स

वहीं, बिटिया भी अपने पिता के लिए अपनी मनपसंद चीज को पल भर में छोड़ने को राजी हो जाती है। इसी बात को चरितार्थ करता एक वीडियो इनदिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बच्ची अपने मनपसंद बोतल को वापस सुपरमार्केट की रैक पर रख देती है क्योंकि उसके पापा कहते हैं कि बेटी यह बोतल महंगी है।

वीडियो जिसे इंस्टाग्राम पर sia_3vedi नाम के यूजर ने शेयर किया है में दिखाया गया है कि एक बच्ची जो अपने पिता के साथ सुपरमार्केट गई थी अपने पिता से एक बोतल खरीदने को कहती है। साथ ही उसकी कीमत देखने को भी कहती है। पहले तो उसके पिता मना करते हैं, पर बच्ची का मन देखकर वो बोतल की कीमत देखते हैं।

यह भी पढ़ें – बिटिया का बारिश में भीगने और खेलने का था मन फिर पिता ने जो किया, Viral Video देख यूजर्स बोले – मम्मी ने देखा तो दोनों को…

वीडियो में आगे दिखाया गया है कि कीमत देखने के बाद वो बच्ची को बताते हैं कि बोतल महंगी है, जिसके बाद बच्ची कुछ पल को कुछ सोचती है और फिर बोतल यह कहकर वापस रैक पर रख देती है कि वो दूसरी बोतल ले लेगी या फिर जब सैलरी आ जाए तो पापा उसे यह बोतल खरीद दें।

यहां देखें वायरल वीडियो –

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया यह वीडियो अब खूब वायरल हो रहा है। वीडियो को पोस्ट किए जाने के बाद से लाखों यूजर्स देख चुके हैं। एक लाख से अधिक यूजर्स ने वीडियो को लाइक किया है। वीडियो को कमेंट सेक्शन में यूजर्स ने स्पष्ट रूप से भावुक होकर प्रतिक्रिया दी है। बच्ची की मासूमियत और समझदारी ने यूजर्स का दिल छू लिया है। उन्होंने कमेंट बॉक्स में बच्ची की खूब तारीफ की है और उसके लिए भर-भरकर प्यार लुटाया है।

यह भी पढ़ें – पापा को नहीं लगे धूप, इसलिए साइकिल पर छाता लिए खड़ी रही बच्ची, Viral Video देख यूजर्स बोले – बेटियां तो ऐसी…

वीडियो पर टिप्पणी करते हुए एक यूजर ने कहा, “बच्चों को समझाना ज़रूरी है कि हर पसंद आई चीज़ को ख़रीदना ज़रूरी नहीं होता या उन्हें पैसे की कीमत समझानी होगी। तभी वो आगे जाकर पैसे की वैल्यू समझेंगे। यही इस वीडियो में समझने की कोशिश की गई है।” दूसरे यूजर ने कहा, “बहुत प्यारी बेटी, दिला दो भैया हमारी तरफ से।”

तीसरे यूजर ने कहा, “बेटियां बचपन से ही समझदार होती हैं। मेरी बेटी भी ऐसे ही मान जाती है।” वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, “आपकी बच्ची बहुत प्यारी है। मेरी बच्ची भी 5 साल की है। बहुत समझदार है। बेटियां भगवान का दिया सच में बहुत अच्छा तोहफा हैं।”