Daughter In Law Viral Video: इस जमाने में अक्सर देखने को मिलता है कि संतान अपने माता-पिता की सेवा करने से कतराते हैं, कई लोग तो बुजुर्ग माता-पिता को आश्रम में छोड़ आते हैं। कई लोग पैसे खर्च कर देते हैं मगर माता-पिता की जिम्मेदारी से बचना चाहते हैं। हालांकि बहुत से लोग अपने घर की बुजुर्गों को इज्जत देते हैं, उन्हें अपने घर की शोभा औऱ छांव मानते हैं वे उन्हें अपने साथ स्नेह से रखते हैं और उनकी केयर करते हैं। ऐसे समय में दिल को छू लेने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, इस वीडियो ने वाकई लोगों का दिल जीत लिया है।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला अपने बुजुर्ग ससुर का बच्चों की तरह ख्याल रख रही है। वह पहले रसोई में खाना बना रही है, शायद वह अपने सुसर जी को कुछ स्पेशन बनाकर खिलाना चाह रही है। बुजुर्ग भी बच्चों की तरह किचन में उसके पास जा रहे हैं, वे उसके आस-पास बच्चों की तरह चक्कर लगा रहे हैं। जैसे वह उनकी बहू नहीं स्नेह देने वाली मां हो। इसके बाद महिला उनके लिए थाली में गर्म-गर्म इडली औऱ सांभर निकाल कर मिक्स करती है और फिर गर्म खाने को फूंक कर ठंडा कर अपने हाथों से प्यार से खिलाती है।
मनपसंद स्वादिष्ट इडली-संभार खा कर दादा दी खुश हो जाते हैं, और फिर वे प्यार से खाना खाने लगते हैं। बहू वहीं उनके पास बैठी रहता है, शायद उनसे पूछ रही है कि कैसा लगा खाना, आप अच्छे से खा लीजिए मैं यही हूं। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा गया है कि इस जनरेशन में ऐसी बहू मिलना काफी दुर्लभ है। लोगों का यह वीडियो काफी पसंद आई है, इस पर लाखों व्यूज और लाइक हैं। लोगों ने इस पर प्यारे-प्यारे कमेंट्स किए हैं।

