सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला दूसरी महिला के साथ मारपीट करती हुई दिखाई दे रही है। घर में लगे सीसीटीवी में दोनों के बीच हुई मारपीट की घटना रिकॉर्ड हो गई। बताया जा रहा है कि बहू अपनी सास को पहले पीटती है और फिर धक्का मार देती है, जिससे बुजुर्ग सास को सिर में चोट लग गई।
बिजनौर की है घटना, सास के सिर में लगी चोट
घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर के साकेत कॉलोनी की बताई जा रही है। कलयुगी बहू अपनी सास के मारपीट करती दिखाई दे रही है। इससे भी जब उसका मन नहीं भरा तो जोरदार धक्का मार दिया, जिससे सास का सिर दीवार से टकराया। इससे बुजुर्ग महिला को चोट लगी और जोर-जोर से चिल्लाकर रोने लगी। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हुआ, जिसके बाद बहू के खिलाफ कार्रवाई की मांग होने लगी।
पुलिस ने दर्ज की शिकायत, होगी कार्रवाई
वायरल वीडियो को शेयर कर बिजनौर पुलिस से कार्रवाई की मांग हुई तो पुलिस भी हरकत में आई। पुलिस ने बयान जारी कर कहा है कि सास की तहरीर पर बहू के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है और कार्रवाई की जा रही है। सोशल मीडिया यूजर्स भी इस वायरल वीडियो पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा, “दोनों ही महिलाएं हैं। अफसोस बहू भूल जाती है कि एक दिन वो भी सास बनेगी। सास बहू से पहले उस घर में आती है। अपनी कोख के एक हिस्से को पति रूप में अपनी बहू को सौंपती है। बदले में क्या चाहती है थोड़ा सम्मान और आश्रय?” @ArpitRaikwar1 यूजर ने लिखा कि आए दिन पारिवारिक हिंसा की वीडियो सामने आ रही हैं, हमारा समाज कचरा हो चुका है।
एक यूजर ने लिखा कि आजकल बूढ़े लोग भी कम बदमाश नहीं होते। कुछ कह नहीं सकते कि इसमें गलती किसकी है। @sudeep04928088 यूजर ने लिखा कि पहले जांच होनी चाहिए कि बहू ने सास को पीटा क्यों? एक यूजर ने लिखा कि वैसे आज कल बुजुर्ग लोग कुछ भी बर्दाश्त नहीं कर पाते लेकिन सास की कितनी भी गलती रही हो लेकिन इस तरह पिटाई तो नहीं करनी चाहिए।