क्या आपने कभी सोचा है कि चने की सब्जी खाने से पूरा परिवार बीमार पड़ सकता है? हालांकि बुंदेलखंड के दमोह जिले से एक ऐसी ही घटना हुई है, जहां खेत से सब्जी खाने के बाद परिवार के सात सदस्य बीमार हो गए। स्थिति इतनी खराब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाना पड़ा। आगे जानिए क्या है पूरा मामला।
मध्य प्रदेश के दमोह के तेजगढ़ थाने के परासई गांव में रहने वाले नारायण सिंह के परिवार के सात लोग बीमार हो गए। परिवार के सदस्य खेत में हरा चना तोड़ने गए थे। यह चना कच्चा खाने में भी अच्छा लगता है तो परिजनों ने इसे खा लिया। इसके बाद परिवार के आधे लोग अस्पताल पहुंच गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब परिवार ने कच्चे चने खाए तो उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। धीरे-धीरे बच्चों सहित परिवार के सदस्यों को उल्टी और दस्त के साथ-साथ चक्कर आना शुरू हो गया। बताया जा रहा है कि देर रात तीन महिलाओं, तीन बच्चों और एक बुजुर्ग समेत कुल सात लोगों को दमोह जिला अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें भर्ती कर दिया गया।
बताया गया कि कच्चा चना खाने की वजह से ही लोगों की हालत बिगड़ गई। फिलहाल परिवार के सभी सदस्य खतरे से बाहर हैं लेकिन डॉक्टरों ने परिजनों की सलाह दी है कि वह अपने खान-पान पर नजर रखें। कयास लगाया जा रहा है कि हो सकता है कि चने के पौधे पर दवाई का छिड़काव किया गया होगा, इसी वजह लोगों की तबियत बिगड़ गई है।
हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया था। जहां एक इंसान के दिमाग में कीड़े पाए गए थे। डॉक्टर ने बताया था कि एक शख्स के दिमाग में कीड़े पहुंच गए थे, क्योंकि वह खेत से कच्ची सब्जी बिना पकाए और बिना अच्छे से साफ किए खा रहा था। डॉक्टर ने सलाह दी थी कि बिना अच्छे से धुले कोई भी सब्जी नहीं खानी चाहिए।