दिल्ली एयरपोर्ट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कस्टम के अधिकारियों ने एक बैगेज ट्राली से करीब 5 किलों सोने की चेन बरामद की है। तस्करों ने कस्टम के अधिकारियों को चकमा देने के लिये नई तरकीब अपनाई थी लेकिन कस्टम अधिकारी तस्करों से भी दो कदम आगे निकले और उन्हें पकड़ लिया।
IGI एयरपोर्ट पर पकड़े गए तस्कर
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एयरपोर्ट की बैगेज ट्रॉली को कस्टम अधिकारी अपने साथ ला रहे हैं। उसमें एक बॉक्स नुमा एक चीज दिखाई दे रही है। देखने पर ऐसा लग रहा है जैसे वह बॉक्स ट्रॉली में ही फिट किया गया है। लेकिन जब कस्टम के अधिकारियों ने उसे खोला तो उसमें इतना सोना निकला कि उन्हें भी यकीन नहीं हुआ।
मिली जानकारी के मुताबिक, उज्बेकिस्तान से दिल्ली आ रहे यात्रियों के पास से करीब 2.3 करोड़ की कीमत का सोना बरामद हुआ है, जिसका वजन 5 किलो से भी ज्यादा है। यह सोना चेन के रूप में भी था, करीब 50 चेन कस्टम के अधिकारियों ने बरामद की है। इस मामले में कुल आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। सोशल मीडिया पर तस्करी का यह अनोखा वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
एक यूजर ने लिखा, ‘बिना मुखबिर के इसे पकड़ पाना मुश्किल था। हो सकता है जब यह पैक कर रहा हो तो किसी ने देख लिया और इसकी जानकारी अधिकारियों को दे दी हो या सीसीटीवी से भी मदद मिली हो सकती है।’ एक अन्य ने लिखा, ‘इतना सोना लेकर आ रहे शख्स को किसी ने जरूर धोखा दिया है, वैसे आईडिया कमाल का था।’
एक अन्य ने लिखा, ‘इसमें जरूर किसी की मिली भगत होगी। मुझे ऐसा लगता है कि शायद किसी की मिलीभगत से इन्होने यह आईडिया लगाया था और किसी की मिलीभगत से ही ये पकड़े गए हैं।’ एक अन्य ने लिखा, ‘ये लोग अधिकारियों को मूर्ख समझते हैं क्या? उनका काम ही यही है। अब दूसरे देश में पकड़े गए हैं. कब तक जेल में रहेंगे पता नहीं।’