जानवर के बच्चे भी, इंसान के बच्चों की तरफ शरारत करते हैं। आपने पालतू जानवरों की शरारती हरकतों को देखकर जरूर हंसा होगा। अब एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। 6 सैकंड का यह वीडियो करीब 2.5 मिलियन लोगों ने देखा है।
क्या है इस वायरल वीडियो में?
वायरल हो रहे वीडियो में एक चीता दिखाई दे रहा है और पीछे किसी आड़ में छुपा हुआ चीते का बच्चा भी दिखाई दे रहा है। जब चीता आराम से बैठने की कोशिश करता है तो पीछे बच्चा अचानक चीते के पास पहुँचता है। अचानक अपने पास किसी को महसूस कर चीता डर जाता है और दहाड़ने लगता है। हालांकि जैसे वह देखता है कि उसी का बच्चा है तो वह राहत की सांस लेता है।
लोग कर रहे ऐसे कमेंट्स
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग चीते के बच्चे की क्यूट हरकत पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे है। एक यूजर ने लिखा कि जब से मैंने इसे देखा, मैं अपनी हंसी नहीं रोक पा रहा हूं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे तो हम लोगों के साथ भी होता है। एक बच्चे ने मेरे साथ ऐसा ही किया था, उसके मैं तो बहुत डर गया था। मुझे तो उस वक्त बहुत गुस्सा आया था लेकिन बाद में मुझे बड़ी हंसी आई थी जैसे अभी इस वीडियो को देखकर आ रही है।
@Ka1955aR यूजर ने लिखा कि जैसे ही बच्चे ने देखा कि चीता डर गया और गुस्से में है तो ऐसे एक्सप्रेशन दे रहा कि जैसे सॉरी कह रहा हो। @OdanSymbiont यूजर ने लिखा कि मेरी बिल्ली अनिवार्य रूप से ऐसा करती है जैसे एक कोने में घूमते-घूमते वह आपके पीछे खड़ी हो जाती है और अचानक कूदकर वह डरा देती है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ऐसे तो हर घर में होता है, सबने अपने बचपन में जरूर किया होगा।
बता दें कि इस वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 2.3 मिलियन लोगों ने देखा है। इस वीडियो को करीब 1 लाख 23 हजार लोगों ने लाइक किया है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो देखकर लोगों ने अपने बचपन की याद ताजा होने की बात कही है।