उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर में प्रान्तीय मेला जलबिहार महोत्सव में बवाल हो गया। इस मेले में डांस करने के लिए विदेशी नृतकियां बुलाई गई थीं। डांस देखने पहुंची भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी है। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

जलबिहार महोत्सव में स्वीट नाइट कार्यक्रम में रशियन डांसर को बुलाया गया था। स्टेज पर रशियन डांसर्स को देखकर भीड़ भी डांस करने लगी। इसके बाद भीड़ बेकाबू हो गई और भगदड़ मच गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस और बाउंसर ने लाठीचार्ज कर दिया , इससे भगदड़ और मच गई। इस लाठीचार्ज में एक शख्स को गंभीर चोट लगने से अस्पताल में भर्ती कराया गया।

लोगों ने कहा-पुलिस ने अचानक किया लाठीचार्ज

बताया जा रहा है कि स्वीट नाइट कार्यक्रम के आज्ञा नहीं दी गई थी। इसके बावजूद भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिस वक्त कार्यक्रम हो रहा था, वहां पुलिस मौजूद थी। हालांकि चश्मदीदों का कहना है लोग बैठकर शांति से डांस देख रहे थे, अचानक पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया, जिससे भगदड़ मच गई।

देखिए वीडियो

पुलिस ने दी सफाई

वहीं पुलिस का कहना है कि कार्यक्रम में करीब 15-20 हजार लोग पहुंचे थे। इस दौरान बैरीकेडिंग टूट गई और लोग एक दूसरे पर गिर पड़े। इसके बाद लोग आपस में ही लड़ने लगे। भीड़ को शांत करने के लिए पुलिस द्वारा लाठी-डंडे पटककर उन्हें तितर बितर किया गया। इसके बाद कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न करवाया गया।

बता दें कि इस कार्यक्रम में डांस और गायक बुलाये गए थे, जिन्हें देखने और सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच गए। इस दौरान मची भगदड़ के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। रशियन गर्ल के डांस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है।