श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे पहले वन डे में टीम इंडिया मुश्किल में है। टीम के सौ रन बनने भी मुश्किल लग रहे हैं। टीम के शर्मनाक प्रदर्शन पर टीम के अहम सदस्य रह चुके पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने श्रीलंका की टीम को वेल डन कहा है। जी हां, भारत के लिये वनडे और टेस्ट खेलने वाले संजय मांजरेकर ने टीम इंडिया की हालत खराब करने के लिए श्रीलंका की टीम की तारीफ की है। मांजरेकर ने ट्वीट कर श्रीलंका को सराहा है। संजय मांजरेकर ने टीम की दयनीय हालत देखते हुए पहले तो ट्वीट किया कि इस स्थिति से टीम को अगर कोई ऊबार सकता है तो वो हैं महेंद्र सिंह धोनी। मांजरेकर की ये बात आधी सही होती दिख रही है क्योंकि धोनी खेल तो रहे हैं लेकिन टीम पर शर्मनाक हार का खतरा बरकरार है। खबर लिखे जाने तक टीम इंडिया का स्कोर 16 ओवर में 74 रन पर 8 विकेट है। धोनी 28 रन बनाकर खेल रहे हैं।
This might take you by surprise, but the batsman best equipped to handle these conditions in this batting group is Mahendra Singh Dhoni.#dharamsala#IndvSL
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 10, 2017
इससे पहले टीम इंडिया को श्रीलंका के गेंदबाजों ने एक बार भी हावी नहीं होने दिया। श्रीलंकाई गेंदबाजों ने ऐसा खौफ बनाया की भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह ढह गई। श्रीलंकाई गेंदबाजों की तारीफ करने से संजय मांजरेकर भी खुद को नहीं रोक सके। मांजरेकर ने ट्वीट करते हुए लिखा- श्रीलंका के गेंदबाज भारतीयों को हर बॉल पर शॉट मारने के लिए मजबूर कर रहे हैं और यही इस बुरे प्रद्रशन का कारण भी बन रहा है, वेलडन श्रीलंका।
SL seamers forcing Indian batsmen to play virtually every delivery is also one reason why India is in dire straits. Well done SL! #IndvSL
— Sanjay Manjrekar (@sanjaymanjrekar) December 10, 2017
इससे पहले श्रीलंका के कप्तान थिसारा परेरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और टीम इंडिया को बल्लेबाजी का न्योता दिया है। श्रेयस अय्यर को वनडे डेब्यू का मौका मिला है। धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में टीम इंडिया के रिकॉर्ड की बात करें, तो यहां खेले तीन वनडे मैचों में उसे दो में जीत और एक में हार मिली है। पिछले साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वनडे मैच में टीम इंडिया ने 6 विकेट से जीत हासिल की थी।