विमाग में यात्रियों और क्रू मेंबर्स को एक निश्चित क्षेत्र में जाने की इजाजत होती है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें क्रू मेंबर विमान के विंग में चढ़े हुए दिखाई दे रहे हैं। विंग पर चढ़कर क्रू मेंबर उछलकूद कर रहे हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि वह डांस कर रहे थे और वीडियो बना रहे थे।

प्लेन के विंग पर डांस करने लगे क्रू मेंबर!

जहाज के विंग के ऊपर इमरजेंसी दरवाजा है, जहां से क्रू मेंबर विंग पर चले गए और वहां खड़े होकर वीडियो बनाने लगे और फोटो खिंचवाने लगे। वहीं किसी ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। क्रू मेंबर्स का वीडियो ब्रेकिंग एविएशन न्यूज एंड वीडियोज ट्विटर हैंडल पर शेयर किया गया है। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”ब्यूनस आयर्स में 777 विंग पर सेल्फी लेना स्विस केबिन क्रू को भारी पड़ सकता है।”

एयरलाइंस ने कही ये बात

वहीं एयरलाइंस के मुताबिक, उस समय विमान में कोई यात्री नहीं था। लेकिन लोग टर्मिनल से क्रू मेंबर्स को ये सब करते हुए देख रहे थे और इस बार कुछ यात्रियों ने उनका वीडियो बना लिया, जो इस वक्त वायरल हो रहा है। वहीं यह भी बताया गया कि इस मामले की अब आंतरिक जांच की जा रही है।

स्विस एयरलाइंस के प्रवक्ता माइकल पेल्ज़र ने द सन को बताया, “वीडियो में जो मज़ेदार हरकत दिख रही है, वह वास्तव में घातक हो सकती है, क्योंकि बोइंग 777 का पंख लगभग पांच मीटर का है। इतनी ऊंचाई से जमीन पर गिरने से मौत भी हो सकती है। उन्होंने यह भी कहा कि यह बर्दाश्त तो नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि यह सुरक्षा नियमों के संदर्भ में अनुचित है।

यह वीडियो 25 अगस्त को शेयर किया गया था। शेयर किए जाने के बाद से यह वायरल हो गया है। अब तक इसे 10 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। बड़ी संख्या में लोग इस पर टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोग क्रू मेंबर्स का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ लापरवाही मान रहे हैं।