सोशल मीडिया पर आये दिन अतरंगी वीडियो वायरल होते रहते हैं। कुछ ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जिन्हें देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसको देखते ही आपकी हंसी छूट जाएगी। वायरल हो रहा वीडियो राजस्थान के जयपुर का है, जहां दो महीने में ही 18 लाख की कार खराब होने पर मालिक ने अजीबोगरीब तरीके से प्रदर्शन किया।
जानिए पूरा मामला
उदयपुर के सुंदरवास निवासी राजकुमार नाम ने करीब दो महीने पहले क्रेटा कार खरीदी थी। कार खरीदने के बाद से ही उसमें कई तरह को समस्याएं आ रही थीं। कार में आ रही काहमियों को लेकर मालिक ने कई बार शोरूम प्रबंधन से शिकायत की। इस मसले पर ध्यान के बजाय शोरूम प्रबंधन इसपर टाल-मटोल करात रहा। कार शोरूम प्रबंधन के व्यवहार से परेशान होकर राजकुमार ने अनूठा तरीका निकाल लिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
राजकुमार ने जो अनूठा तरीका निकाला, उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। दरअसल, राजकुमार अपनी नई कार को गधों से खिंचवाते हुए शोरूम जा पहुंचा और कंपनी के शोरूम और वहां के कर्मचारियों के व्यवहार के खिलाफ अपना विरोध जताया। इसके साथ उसने ढ़ोल-नगाड़ों की भी व्यवस्था की थी। वायरल वीडियो पर लोग चुटकी ले रहे हैं।
कार मालिक ने कही यह बात
कार मालिक राजकुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा,’कार का सेकंड टॉप मॉडल करीब 18.50 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन कार खरीदने के दो महीने बाद ही कार में एक के बाद एक कई समस्याएं आने लगीं। एक बार तो एक कार्यक्रम में जाने के दौरान ख़राब हो गई, जब इसको लेकर शोरूम प्रबंधन को फ़ोन किया तो कंपनी ने कार ले जाने के लिए मना किया। जिसके बाद मालिक ने शोरूम प्रबंधन पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए यह अनूठा प्रदर्शन किया।
जानकारी के लिए बता दें कि कार मालिक राजकुमार के आरोपों पर शोरूम प्रबंधन द्वारा जवाब भी दिया गया। शोरूम प्रबंधन ने इस मसले पर कहा कि राजकुमार ने कंपनी शोरूम के बाहर गाड़ी में कुछ इंटरनल काम करवाया। जिससे उसे परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो पर कुछ लोगों ने कहा कि ऐसा ही करना चाहिए था तो कुछ लोगों द्वारा कमेंट किया गया कि पशु क्रूरता की गई है।