भाजपा ने 23 मई को घोषित हुए आम चुनावों के नतीजों में प्रचंड बहुमत के साथ जीत दर्ज की है। अभी भाजपा की जीत की खबर मिले दो ही दिन बीते हैं कि देश में गोरक्षा के नाम पर गुंडागर्दी शुरू हो गई है। दरअसल एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ कथित गोरक्षक बीफ ले जाने के आरोप में मुस्लिम युवक को बुरी तरह से पीट रहे हैं। यह घटना मध्यप्रदेश की बतायी जा रही है। वीडियो 2-3 दिन पुराना है। टाइम्स नाऊ की एक खबर के अनुसार, घटना एमपी के शिवनी जिले की बतायी जा रही है।
खबर के अनुसार, कथित गोरक्षक श्रीराम सेना को जानकारी मिली कि दो युवक ऑटो में बीफ लेकर जा रहे हैं। सूचना पाकर श्रीराम सेना के सदस्यों ने उक्त ऑटो को पकड़ लिया। ऑटो में एक महिला भी थी। कथित गोरक्षकों द्वारा पकड़े गए युवकों में एक मुस्लिम और एक हिंदू युवक था। इसके बाद श्रीराम सेना के सदस्यों ने दोनों युवकों को जानवरों की तरह पीटना शुरु कर दिया। आरोपियों ने दोनों युवकों को लाठी-डंडो से पीटा। युवकों की पिटाई करने वाली कथित श्रीराम सेना का प्रमुख शुभम बघेल बताया जा रहा है। आज तक की एक खबर के अनुसार, दोनों युवकों को बेरहमी से पीटने के बाद आरोपियों ने युवकों से ही महिला पर भी चप्पलें चलवाई। वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस हरकत में आयी है और उसने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बरामद मीट को जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेज दिया है।
This is how Muslims are treated by Vigilantes created by Modi voters welcome to a New India which will Inclusive and as @PMOIndia said Secularism Ka Niqaab …… https://t.co/Cy2uUUTirk
— Asaduddin Owaisi (@asadowaisi) May 24, 2019
एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी इस घटना का वीडियो ट्वीट किया है। इस वीडियो के साथ अपने पोस्ट में ओवैसी ने लिखा कि “मोदी के मतदाताओं द्वारा बनाए गए गोरक्षक इस तरह से मुस्लिमों के साथ सलूक करते हैं। इस नए भारत में स्वागत है, जो कि समावेशी होगा। पीएमओ के अनुसार, सेक्यूलरिज्म का नकाब…..।” बता दें कि बीते पांच सालों में कथित गोरक्षकों द्वारा सार्वजनिक रुप से बीफ ले जाने के आरोप में लोगों की पिटाई की गई है। कई घटनाओं में तो पीड़ित की मौत तक हो गई है। दादरी के अखलाख मामले के बाद से इस तरह की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं।
Loksabha Election 2019 Results live updates: See constituency wise winners list