फोटो और सेल्फी की दिवानगी किस हद तक लोगों को भारी पड़ जाती है यह हमने कई बार देखा है। सेल्फी और फोटो के चक्कर में लोग आए दिन जान गंवा देते हैं। राजस्थान के पाली जिले से ऐसी ही एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां रेलवे ट्रैक पर फोटोशूट कराते वक्त कपल की जान पर बन आई। दरअसल, एक पुल के उपर बने रेलवे ट्रैक पर पति-पत्नी का शूट चल रहा था। तभी ट्रैक पर ट्रेन आ गई और कपल ने जान बचाने के लिए 90 फीट गहरी खाई में छलांग लगा दी।
कैमरे में रिकॉर्ड हुई घटना
यह पूरी घटना पाली के गोरमघाट की है। यहां एक ब्रिज पर बने रेलवे ट्रैक पर पति-पत्नी फोटोशूट करा रहे थे। तभी वहां ट्रेन ने हॉर्न दे दिया। ट्रेन इतनी तेजी से ब्रिज पर आ गई कि पति-पत्नी को वहां से भागने का मौका नहीं मिला। ट्रेन को करीब आता देख दोनों इतना घबरा गए कि उन्होंने 90 फीट नीचे खाई छलांग लगा दी। यह पूरी घटना मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। महिला का इलाज जोधपुर के अस्पताल में चल रहा है तो वहीं पति को पाली के ही एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसे में शिकार हुए दंपत्ति के रिश्तेदार भी थे घटनास्थल पर मौजूद
इस हादसे में शिकार हुए दंपत्ती की पहचान बगड़ी के कलाल पिपलिया निवासी राहुल और उनकी पत्नी जाह्नवी के रूप में हुई है। घटना के वक्त राहुल के साड़ू और उनकी साली भी साथ में थी, लेकिन वह जब तक कुछ कर पाते तो राहुल और जाह्नवी ने पुल से छलांग लगा दी थी। इस हादसे में राहुल और जाह्नवी गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। जाह्नवी के पैर में गंभीर चोट है तो वहीं राहुल पाली के ही एक अस्पताल में एडमिट हैं।
हादसे के बाद प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी
इस घटना के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने घटनास्थल वाली जगह पर पर्यटकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है। राहुल और जाह्नवी के साथ जिस जगह पर घटना हुई वह वाकई बहुत सुंदर नजर आ रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस ब्रिज पर राहुल और जाह्नवी शूट करा रहे थे वह बहुत सुंदर जगह थी। हरी-भरी पहाड़ियों के बीच रेलवे का वह पुल आकर्षण का केंद्र था, लेकिन वह जगह फोटो शूट के लिए नहीं थी शायद यही गलती राहुल-जाह्नवी ने की जिसका अंजाम उन्हें भुगतना पड़ा।
