फोटोशूट अब शादी का एक अहम् हिस्सा बनता जा रहा है। लोगों में शादी से पहले फोटोशूट का काफी क्रेज भी है। कई जोड़े शादी से पहले काफी आकर्षक और यादगार फोटोशूट करवाते हैं तो कुछ फोटोशूट ऐसे भी होते हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। कुछ अलग करने की कोशिश में लोग हंसी के पात्र भी बन जाते हैं।

कपल का फोटोशूट हो रहा वायरल

एक कपल का फोटोशूट सामने आया है जिसमें दोनों एक हास्यास्पद पोज देने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो को ट्विटर पर ‘हसना जरूरी है’ नाम के हैंडल से अपलोड किया गया है। वीडियो अपलोड कर लिखा गया है, “द “अंडरटेकर” प्रीवेडिंग शूट।” सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है।

पोज देने की कोशिश देख आ जाएगी हंसी

वीडियो में आप देख सकते हैं कि दुल्हन गुलाबी रंग के गाउन में है और दूल्हा कैजुअल पोशाक में है। दुल्हन पेड़ की टहनी का सहारा लेकर दूल्हे के कंधों पर चढ़कर बैठने की कोशिश कर रही है लेकिन कई बार कोशिश करने के बाद भी ऐसा नहीं कर पाते। उनके प्रयास और भाव को देखकर आपको भी हंसी आ जाएगी।

अंत में इस जोड़े की मदद करने एक लड़का आया और दोनों उस पोज में फोटो क्लिक कराई, जिसके लिए वह काफी देर से प्रयास कर रहे थे। फोटो में लड़की, उलटा होकर लटकी हुई और अपने पैर लड़के के गले में फंसाई हुई है। इस कपल के फोटोशूट का वीडियो वायरल है और लोगों की इस पर प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।

सोशल यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि लड़के ने इस पोज के लिए इतनी मेहनत की है, उसका एक हफ्ते का खाना पच गया होगा। एक अन्य ने लिखा कि आज कल के लोगों को हो क्या गया है? पहले फोटोशूट कराना, फिर यहां कराना और अब ऐसे कराना है। एक अन्य ट्विटर यूजर ने लिखा कि आजकल लोगों को दिखावा करने की आदत हो चुकी है।