देशभर में हो रही मॉब लिंचिंग की घटनाओं के बीच एक गाना रिलीज हुआ है। इस गाने के बोल हैं- जो ना बोले जय श्री राम, भेज दो उसको कब्रिस्तान। इस गाने को लेकर सोशल मीडिया में काफी चर्चा हो रही है। इस गाने को वरुण बहार ऑफिशियल नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। ये गाना 23 जुलाई को अपलोड किया गया है। अब इस गाने को लेकर लोग गाना बनाने वाली टीम पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

ट्विटर यूजर प्रशांत कनौजिया ने इस वीडियो को ट्वीट करते हुए सिंगर को डिजिटल टेररिस्ट बताया है। बता दें कि प्रशांत कनौजिया वही पत्रकार हैं जिन्हें योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट करने के आरोप में यूपी पुलिस ने हाल ही में गिरफ्तार किया था।

प्रशांत कनौजिया के ट्वीट पर बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो गृह मंत्रालय से लेकर यूपी पुलिस तक से वीडियो बनाने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जो ये कह रहे हैं कि इस तरह के वीडियो मार्केट में आने से मॉब लिंचिंग जैसी घटनाएं बढ़ सकती हैं।

 

कुछ यूजर्स ऐसे भी हैं जिन्हें इस तरह के गाने में कोई बुराई नहीं दिख रही है। ऐसे लोग वीडियो ट्वीट करने वाले प्रशांत कनौजिया को ही एंटी हिंदू और एंटी नेशनलिस्ट बता रहे हैं।

 

बता दें कि अभी हाल ही में झारखंड के तबरेज अंसारी लिंचिंग पर एक टिकटॉक वीडियो बनाना कुछ युवकों को भारी पड़ गया था। इस मामले में  टिकटॉक स्टार मोहम्मद रिजवान फैजल और उसकी टीम के खिलाफ मुंबई पुलिस में केस दर्ज हुआ है।