पश्चिम बंगाल के एक रेलवे स्टेशन का वीडियो सामने आया है। जिसमें, रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की एक महिला कांस्टेबल ने एक व्यक्ति को रेलवे ट्रैक से बचाने के लिए साहस और सूझबूझ का परिचय दिया। महिला कांस्टेबल की सूझबूझ और साहस की वजह से एक व्यक्ति ट्रैक पर काटकर मरने से बचा लिया गया।

आरपीएफ इंडिया (@RPF_INDIA) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस घटना की सीसीटीवी वीडियो शेयर किया गया है। वीडियो में एक शख्स प्लेटफॉर्म पर खड़ा दिखाई दे रहा है। अचानक, वह ट्रैक पर उतर जाता है और पटरी पर लेट जाता है। शख्स सिर ट्रैक पर रखकर लेट गया था। वह सुसाइड करने जा रहा था।

हालांकि कॉन्स्टेबल के सुमति, जो दूसरे प्लेटफॉर्म पर थी, उन्होंने शख्स को पटरी पर लेटे हुए देखा तो तेजी से ट्रैक पर पहुंची और शख्स को खींचकर ट्रैक से दूर कर देती हैं। इसके तुरंत बाद ट्रैक पर एक हाई स्पीड ट्रेन वहां से गुजरती है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुरबा मेदिनीपुर रेलवे स्टेशन का है। महिला कांस्टेबल के बाद वहां कई अन्य RPF के जवान भी पहुंच जाते हैं।

@srajesh_off यूजर ने लिखा कि महिला कांस्टेबल ने अपने काम मेहनत से किया है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि महिला कांस्टेबल का बहादुरी भरा प्रयास है। शायद अब व्यक्ति को आत्महत्या के प्रयास के बारे में काउंसलिंग की गई होगी। @goelmk यूजर ने लिखा कि हमें इस महिला कांस्टेबल की बहादुरी पर गर्व है, हम सभी बहादुरी और जज्बे को सलाम करते हैं।

@VPS936___2562 यूजर ने लिखा कि कांस्टेबल को बहुत-बहुत बधाई, अश्विनी वैष्णव से अनुरोध है कि इन्हें पदोन्नति के साथ उचित तरीके से पुरस्कृत करने के लिए कदम उठाएं। @Latakarkala यूजर ने लिखा कि बड़ी हिम्मत का काम है, उम्मीद है कि महिला को उचित सम्मान भी दिया जाएगा।