पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने चित्रकूट विधान सभा सीट पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार नीलांशु चतुर्वेदी की जीत पर जनता का आभार जताया है। नीलांशु ने 14,000 से ज्यादा वोटों से बीजेपी के शंकर दयाल त्रिपाठी को हराया। सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर उन्होंने लिखा, “चित्रकूट की जनता का आभार, कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं को बधाई!” सिंधिया के इस ट्वीट पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक प्रशंसक ने लिखा है, “ना भाजपा,ना शिवराज,अब की बार सिर्फ महाराज। जय हो।”
एक अन्य यूजर ने लिखा है, “अटेर के बाद अब चित्रकूट की जीत से स्पष्ट है कि #मध्यप्रदेश अब भाजपा के कुशासन से मुक्ति चाहता है।” दूसरे यूजर ने लिखा है, “बीजेपी का ‘अहंकार’, ‘गलत नीति’ ही है जो हर जगह से पत्ता साफ हो रहा है, चित्रकूट हुई ‘कांग्रेस’ के नाम !!”
बता दें कि 9 नवंबर को हुए मतदान में करीब 65 फीसदी लोगों ने मतदान किया था। वोट डालने वालों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं का प्रतिशत ज्यादा था। यह सीट विधायक प्रेम सिंह के निधन से खाली हुई थी। बीजेपी और कांग्रेस दोनों के लिए यह सीट नाक की लड़ाई बन गई थी। लिहाजा, दोनों दलों ने चुनाव प्रचार में एड़ी-चोटी एक कर दिया था। इस सीट पर मैदान में कुल 12 उम्मीदवार थे।
https://twitter.com/JM_Scindia/status/929617738816819200
ना भाजपा ,ना शिवराज
अब कि बार सिर्फ महाराज
जय हो— vijay dubey (@MedubeyVijay) November 12, 2017
https://twitter.com/JM_Scindia/status/929618002709843968
बीजेपी का 'अहंकार', 'गलत नीति' ही है जो हर जगह से पत्ता साफ हो रहा है, चित्रकूट हुई 'कांग्रेस' के नाम !!
— NeerajSainiINC (@NeerajSainiINC) November 12, 2017
अगला काम @cm_scindia mp want to scindia
— Mp Want To Scindia (@cm_scindia) November 12, 2017
मुख्यमंत्री पद संभालिये @JM_Scindia ji मप्र में शवशासन को मुक्त करके जनता को मुक्ति दिलाइये
— Er.yaduvendra TechSocialist (@yad_yaduvendra) November 12, 2017