कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के ‘हाथ को धार्मिक भावनाओं से जोड़कर’ दिए गए बयान पर भाजपा चुनाव आयोग पहुंच गई है। गांधी ने अपने भाषण में कहा था, ”मुझे कांग्रेस का हाथ, शिवजी, गुरुनानक, बुद्ध और महावीर की तस्वीरों में नज़र आता है। मैंने कर्ण सिंह (कांग्रेसी नेता) से पूछा था कि इसका क्या मतलब है? उन्होंने कहा डरो मत।” बीजेपी ने मंगलवार को राहुल पर चुनाव आचार संहिता के उल्‍लंघन की शिकायत दर्ज कराई। पार्टी ने गांधी पर कांग्रेस पार्टी के चुनाव चिन्‍ह ‘हाथ’ को आशीर्वाद के हिंदू प्रतीक से जोड़ने का आरोप लगाया है। इस पर राहुल गांधी ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भाजपा इससे क्‍यों डर रही है। उन्‍होंने एक खबर के लिंक के साथ लिखा, ”डियर बीजेपी, डरो मत” हालां‍कि राहुल के इस ट्वीट पर भाजपा समर्थकों और ट्रोल अकाउंट्स ने उन्‍हें घेर लिया। दो दिन पहले राहुल गांधी ने उत्‍तराखंड की एक रैली में अपना फटा कुर्ता लोगों को दिखाया था।

राहुल के इस ट्वीट पर यूजर्स ने फटे कुर्ते वाली बात को भी उठाया। कपिल ने लिखा, ”राहुल जी, आपसे तो आशुतोष जी का कुत्ता नही डरता है, तो भाजपा कैसे डरेगी।” वरिंदर ने कहा, ‘खाली दिमाग शैतान का घर’ वहीं एक अन्‍य ने कहा, ”11 मार्च के पहले ही यह हाल है।” एक यूजर ने लिखा, ”कांग्रेस के मित्र ने सभा में कार्यकर्ताओं को जो फटा हुआ कुर्ता दिखाया है दरसअल वो कुर्ता नही कांग्रेस की वर्तमान हालत है।” एक ट्रोल अकाउंट ने राहुल के ट्वीट के जवाब में लिखा, ”डर तो उन्हें तब‌‌ लगता है जब कोई‌ कहता है आप रैलियां बन्द करने वाले हो‌”

देखें यूजर्स ने राहुल गांधी के ट्वीट पर क्‍या कहा:

https://twitter.com/AapKaBaap100/status/821576223210041345

https://twitter.com/skull_baba/status/821333568634945536

https://twitter.com/taz_brass/status/821332436046979073

https://twitter.com/SonaChele1/status/821333163041521664

https://twitter.com/imtheabhi8/status/821334356534951936

चुनाव आयोग को की गई शिकायत में बीजेपी ने कहा है, ”सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले के अनुसार, किसी धार्मिक प्रतीका इस्‍तेमाल राजनैतिक उद्देश्‍यों के लिए नहीं किया जा सकता। यहां उन्‍होंने (राहुल) ने इसका उल्‍लंघन किया है।”