Congress Christmas Wish BJP: क्रिसमस के मौके पर कांग्रेस ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को अनोखे अंदाज में विश किया है। कांग्रेस ने तंज कसते हुए अपने ट्वीट में बुधवार को (25 दिसंबर) लिखा कि ‘जुमला बेल्स, जुमला बेल्स, जुमला ऑल द वे..। इस दौरान पार्टी ने ट्वीट में चार मीम्स भी शेयर किए हैं, जिनमें पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के कॉर्टून बने हैं।
क्या है कांग्रेस के ट्वीट में: देश के मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने अपने ट्विटर पर लिखा, ‘जुमला बेल्स, जुमला बेल्स, जुमला ऑल द वे.. ओह व्हाट फन इट इज टू सी व्हाट एन ऑनेस्ट गवर्मेंट माइट से।’ इसमें पीएम मोदी के मीम्स पर लिखा है, ‘ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस (Christmas) इज नेहरू जी अप्रूवल’ वहीं अमित शाह की फोटो पर लिखा है, ‘ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज फॉर मोदी टू डू व्हाट आई से।’
Jumla bells, jumla bells, jumlas all the way
Oh what fun it is to see what an honest govt might say#HappyChristmas pic.twitter.com/3wL65ekugY— Congress (@INCIndia) December 25, 2019
सीतारमण और ईरानी पर ली चुटकी: कांग्रेस ने इसी ट्वीट में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और स्मृति ईरानी पर भी तंज कसा है। वित्त मंत्री की फोटो पर कांग्रेस ने लिखा, ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज सम हेल्प ऑन द बजट प्लीज। वहीं ईरानी की फोटो पर लिखा है, ‘ऑल आई वांट फॉर क्रिसमस इज माई ओरिजनल डिग्री सर्टिफिकेट फॉर एनआरसी।’
ट्वीट से तंज: कांग्रेस ने इस ट्वीट से पीएम मोदी और अमित शाह के कथित रूप से उस बयान पर चुटकी ली है, जिसमें दोनों ने एनआरसी को लेकर बयान दिए थे। जहां अमित शाह ने शुरू में कहा था कि राष्ट्रीय रजिस्टर को देशव्यापी लागू किया जाएगा। लेकिन एएनआई के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में, उन्होंने पीएम मोदी की टिप्पणियों से सहमति व्यक्त की कि NRC पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है। जबकि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री, ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी और अमित शाह विरोधाभासी बयान दे रहे हैं। “हमें नहीं पता कि कौन सच बोल रहा है।”