हाल ही में कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक डॉगी का वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में आप सुन सकते हैं कि कैसे राहुल उन आरोपों पर तंज कस रहे है जिनमें कहा जाता रहा है कि वे अपना ट्विटर अकाउंट खुद नहीं बल्कि कोई और हैंडल करता है। राहुल अपने ट्विटर अकाउंट को खुद चलाते हैं इसे बहुत ही रोचकता के साथ उन्होंने बताया था। राहुल द्वारा ट्वीट किए गए इस वीडियो में आप राहुल गांधी की आवाज सुन सकते हैं जिसमें वे अपने पालतू डॉगी को पुचकारते हुए नमस्ते करने के लिए कह रहे थे। राहुल के इस वीडियो पर कई लोगों ने उनका जमकर मजाक उड़ाया था। वहीं अब राहुल के कुत्ते का मुकाबला बीजेपी से बताकर कांग्रेस के प्रवक्ता संजय झा ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।
संजय झा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा पिदी का मुकाबला बीजेपी के साथ है। संजय झा के इस ट्वीट के बाज यजर्स का कहना है कि आपमें क्या कमी हैं जो कुत्ते का मुकाबला बीजेपी से करा रहे हैं। संजय झा के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा शुक्रिया पिदी को स्वीकार करने के लिए क्योंकि वह अपने मास्टर से ज्यादा स्मार्ट और मशहूर है, पिदी के मास्टर का बीजेपी से कोई मुकाबला नहीं है। एक ने लिखा हाथी चले बाजार, कुत्ते भौंके हजार। एक ने लिखा क्या आपको पता है झा जी?, जब आदमी की थोड़ी उम्र हो जाती है न तो वो होशियार हो जाता है, पर आप तो रोज पार्ले जी खाने वाले बच्चे की तरह पिदी लेकर आ जा रहे हैं।
Pidi vs BJP. :-))
— Sanjay Jha (@JhaSanjay) October 30, 2017
Thanks for accepting PIDI is much smarter/popular than its master and its master is no match for BJP.
— Rupa Murthy (@ProudBhagavathi) October 30, 2017
Hathi Chale bazar..kutte bhownke hazar
— JOY DIP (@joy_isb) October 30, 2017
U knw Jha g?
जब आदमी की थोडी उम्र हो जाती है न तो वो होशियार हो जाता है.
पर आप तो रोज Parle-G खाने वाले बच्चे की तरह #Pidi लेकर आजा रहे हैं— दिग्विजय सिंह राठौर (@meTheRathore) October 30, 2017
एक ने लिखा तुम लोग हमेशा मां-बेटे की गुलामी करते रहना। एक ने लिखा यानि की आप लोगों ने मान ही लिया कि बीजेपी के खिलाफ आपका पप्पू एक नाकाम आदमी है। एक ने लिखा माना कि सभी कांग्रेसी पिदी हैं लेकिन केवल इतना बता दीजिए कि आप पप्पू के कुत्ते हो या राजमाता के। एक ने लिखा लो अब इन्सानों से भरोसा उठ गया, अब कुत्तों के सहारे लड़ेंगे। इसी तरह कई लोगों ने संजय झा के ट्वीट पर उन्हें और कांग्रेस को खूब खरीखोटी सुनाते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी।
और तुम लोग ज़िन्दगी भर माँ बेटे की ग़ुलामी करते रहना।
— Vibhu Jaitley (@vibhujaitley) October 30, 2017
Yaani maan hi Liya BJP ke against tumhara Pappu ek failure hi hai… Ek Kutte se bhi gaya beets hai tumhara Pappu
— Chandan Tandon(@Chandan_tndn) October 30, 2017
Agree. All congressi are PIDI.
बस सिर्फ इतना बता दो तुम पप्पू के कुत्ते हो या राजमाता केhttps://t.co/g2CBSWkoGa— झांसी की रानी(@neha_s1011) October 30, 2017
लो अब इन्सानो से भरोसा उठ गया, अब कुत्ते के सहारे लडेंगे।
— satyajit mahajan (@satyajitm86) October 30, 2017
